सीहोर क्राइम ब्लाइंड मर्डर में अधजली लाश का खुलासा, प्रेम प्रसंग के चलते पुराने प्रेमी ने की हत्या, नए प्रेमी ने की हत्या

Sehore Crime Blind murder of half-burnt body exposed old lover killed new one due to love affair

आरोपी गिरफ्तार

सीहोर में अधजले शव के अंधे कत्ल की पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। प्रेम-प्रसंग के चलते पुराने प्रेमी को यह पता चला कि उसकी प्रेमिका किसी अन्य से प्यार करने लगी है। इसी बात से गुस्साए पुराने प्रेमी ने नए प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया था।

थाना कोतवाली अंतर्गत दो जनवरी को सूचना प्राप्त हुई थी कि हड्डी मिल के पास, कब्रिस्तान के पीछे पुलिया के पास एक अधजला शव पड़ा है। पुलिस ने सूचना पर मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया था। मर्ग जांच के मृतक की शिनाख्त साहिल अली पिता रहमत अली (22) निवासी दाल मिल के पास मंडी के रूप में हुई थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी आरोपी गण की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए जा रहे थे।

इसी क्रम में मृतक के रिश्तेदारों एवं दोस्तों से पूछताछ की गई। पूछताछ के आधार पर ज्ञात हुआ कि मृतक हड्डी मिल के पास ही रहने वाली एक युवती से बातचीत करता था। युवती से पूछताछ के आधार पर ज्ञात हुआ कि मृतक 31 दिसंबर की रात में उससे मिलने आया था। प्रकरण में मुखबीर सूचना के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई कि उसी रात को युवती का पूर्व प्रेमी जमशेछ नगर सीहोर निवासी साजिद उर्फ सज्जू पिता शहजाद खान (21) भी मोहल्ले में देखा गया था।

प्रकरण में साजिद से पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना दिनांक को रात को मृतक साहिल को अपनी पूर्व प्रेमिका से मिलते देखा। इसी वजह से अपने अन्य साथी जमशेदनगर सीहोर निवासी जुबेर खान उर्फ बड़ा पिता शौकत खान (21) के साथ मिलकर हड्डी मिल के सामने रोड पर छुरा मारकर उसकी हत्या करना स्वीकार किया। हत्या उपरांत अपने अन्य साथी तलैयापुरा कस्बा सीहोर निवासी आमिर पठान उर्फ पोलियो पिता ओबेदुल्ला पठान (22) के साथ मिलकर मृतक साहिल अली की लाश को पेट्रोल डालकर कब्रिस्तान के पीछे पुलिया के पास जलाना एवं उसकी मोटरसाइकिल को चोपडे वाली मस्जिद के पीछे बनी बावडी में फेंकना बताया गया।

प्रकरण में सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत के नेतृत्व में कोतवाली टीम ने आरोपीगणों के संभावित रहवास स्थलों पर दबिश दी गई और तीनों आरोपी गण साजिद, जुबेर और आमिर पोलियो को भोपाल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपीगणों से मृतक की मोबाइल, मोटरसाइकिल घटना में प्रयुक्त छुरा और आरोपीगण द्वारा इस्तेमाल की गई। स्कूटी को जब्त किया गया है। आरोपीगण का आपराधिक रिकॉर्ड आरोपी आमिर पठान उर्फ पोलियो के विरूद्ध हत्या का प्रयास, डकैती की योजना, बलात्कार, मारपीट, सट्टा और जुआ सहित कुल 18 प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!