
माखन नगर: संपूर्ण मध्य प्रदेश में चलाए जा रहे नमामि गंगे अभियान के तहत 12 जून दिन बुधवार को श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में जल संरक्षण पर एक विचार संगोष्ठी कार्यशाला का आयोजन किया गया ।विदित हो कि विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2024 से 16 जून 2024 गंगा दशहरा पावन पर्व तक पौधारोपण व जल संरक्षण अभियान के तहत् झीलों, नदी ,तालाबों की सफाई,जागरूकता रैली आदि अन्य आयोजनो के साथ हम किस तरह पानी का दुरुपयोग रोककर उसको किस प्रकार उपयोगी बनाएं इस पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जल संरक्षण विचार संगोष्ठी पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीता चौबे ,वरिष्ठ प्रोफेसर आर के चौकीकर व मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से हर्ष तिवारी जी ने जल को किस तरह बचाया जा सकता है इस पर अपने अपने विचार प्रस्तुत की। हर्ष तिवारी ने बताया कि जल हमारी जीवन धारा है जल को बचाया जा सकता है ना कि जल को बनाया जा सकता। हमें जल को बचाने के लिए प्रत्येक गांव में जागरूकता अभियान भी चलना चाहिए। महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर नीता ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि हम प्रकृति से प्रतिदिन खिलवाड़ करते हैं और हरे भरे पेड़ों को काटकर नष्ट कर देते हैं इसका परिणाम यह होता है कि हम बारिश से वंचित होते हैं और बरसात जितनी मात्रा में होनी चाहिए उतनी मात्रा मे बरसात नहीं हो पाती ,अतः हम आज संकल्प लें कि हमें पौधे भी लगाना है और जल को भी बचाना है। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर आर एस पटेल द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क्रमांक 2 की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अनीता साहू के द्वारा किया गया।
