Sagar news: एक सप्ताह से लापता युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में मिला

 

 

MP: सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र के चंदिया जलाशय में 25 वर्षीय युवक का शव मिला है। शव की पहचान विक्रम सिंह बुंदेला पिता शंकर सिंह निवासी ग्राम मड़देवरा के रूप में हुई है।

जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार युवक बीते 25 मई से घर से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके परिजनों ने बक्सवाहा थाना में दर्ज कराई थी। बक्सवाहा थाना प्रभारी कृपाल मार्को के अनुसार युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद युवक को खोजने के लिए टीम का गठन किया गया और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर युवक के मोबाइल की आखिरी लोकेशन चंदिया जलाशय का निकला।

 

लगातार सर्च के दौरान बीते रात टीम को चंदिया जलाशय की सिंचाई नहर के टनल के पास से तेज बदबू की सूचना मिली, जिसके बाद शाहगढ़ और बक्सवाहा पुलिस की संयुक्त सर्च कार्रवाई की दौरान नहर की टनल के अंदर से युवक के शव को निकाला गया। परिजनों के द्वारा युवक की शिनाख्त गुमशुदा युवक ग्राम मड़देवरा निवासी विक्रम सिंह बुंदेला के रूप में की गई है। वहीं जब शव को निकाला गया तो युवक के दोनों हाथ बंधे हुए पाए गए और शरीर पर चोटों के निशान भी मौजूद थे। जिससे युवक की हत्या की आशंका है थाना प्रभारी के अनुसार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया जाएगा और जल्द ही हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने फिलहाल शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

 

वहीं मृतक के पिता ने पुलिस पर लापरवाही और आरोपियों के बचाने की गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक के पिता की मानें तो पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है, अभी हाल ही में कुछ समय पहले मृतक का प्रेम विवाह हुआ था और कुछ ही समय बाद लड़के की हत्या कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!