Mp Lok Sabha Election 2024 : शहडोल खजुराहो लोकसभा की मतगणना 64 टेबलों पर होगी

 

 

LS Election: मध्यप्रदेश के कटनी जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने खजुराहो और शहडोल लोकसभा सीट से जुड़ी कटनी जिले की 4 विधानसभाओं में होने वाली मतगणना को लेकर आज प्रेसवार्ता आयोजित की है, जहां उन्होंने मतगणना से जुड़ी जानकारी साझा करते दिखे।

MP Lok Sabha Election 2024 Vote Counting of Shahdol Khajuraho Lok Sabha will Take Place on 64 Tables

खजुराहो और शहडोल लोकसभा का भाग्य तय करेगी कटनी

देश का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव यानि लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। जहां 4 जून की सुबह 6 बजे ही स्ट्रांग रूम खोल दिया जाएगा और 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कटनी जिले की तीन विधानसभा खजुराहो लोकसभा में आती है तो एक शहडोल लोकसभा में शामिल है, जिसकी काउंटिंग के लिए चार कक्षों में कुल 64 टेबल लगाई जाएगी।

बता दें कि कटनी जिले में होने वाली मतगणना कृषि उपज मंडी में बनाया गया है, जहां 3 स्तरीय सुरक्षा बल तैनात किया गया और निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे बढ़ाए जाएंगे। वहीं काउंटिंग के लिए सैकड़ों प्रशासनिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। शहडोल लोकसभा में आने वाली बड़वारा विधानसभा के लिए 16 टेबल तो खजुराहो लोकसभा की मुड़वारा, विजयराघवगढ़, बहोरीबंद के लिए 16-16 टेबल लगाई जाएगी। वहीं विजयराघवगढ़ में 18 राउंड चलेंगे तो वहीं तीनों विधानसभा में 19 राउंड तक गणना की जाएगी।

अवि प्रसाद ने बताया कि इस बार ईवीएम ले जाने वाले शासकीय कर्मियों को ड्रेस कोड दिया गया है, जिसमें बड़वारा क्षेत्र की ईवीएम ले जाने वाले गुलाबी, बहोरीबंद वाले लाल रंग, मुड़वारा के लिए हल्का नीला तो विजयराघवगढ़ वालो के लिए पीले रंग की ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर मतगणना स्थल पर लैपटॉप, आई पैड, मोबाइल सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!