सागर में ट्रक से टकराकर पलटी बस।
सागर भोपाल सड़क मार्ग पर तड़के करीब चार बजे जबलपुर से इंदौर जा रही निजी बस ट्रक से टकराकर पलट गई। हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभी बताई जा रही है। हादसा राहतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम एरन मिर्जापुर के पास हुआ।
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल 12 यात्रियों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ है। हादसे के बाद सड़क पर दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया था।
राहतगढ़ थाना पुलिस के अनुसार हादसे में लक्ष्मण पटेल (45) निवासी शाहपुर जिला सागर और राहुल राय (22) निवासी दमोह की मौत हो गई है। बाकी अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।