Royal Enfield Sales in April Increase 18 Percent to 73,136 Units

पावरफुल मोटरसाइकिल्स बनाने वाली Royal Enfield की अप्रैल में बिक्री वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 73,136 यूनिट्स की रही। पिछले वर्ष के इसी महीने में कंपनी ने 62,155 यूनिट्स बेची थी। हालांकि, कंपनी को एक्सपोर्ट में झटका लगा है। पिछले महीने इसका एक्सपोर्ट लगभग आधा घटा है।

रॉयल एनफील्ड ने बताया कि देश में कंपनी की बिक्री बढ़कर 68,881 यूनिट्स पर पहुंच गई। यह पिछले वर्ष के इसी महीने में 53,852 यूनिट्स की थी। हालांकि, कंपनी का एक्सपोर्ट घटकर 4,255 यूनिट्स का रह गया। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में 8,303 यूनिट्स का था। हालांकि, कंपनी को डिमांड में तेजी आने की उम्मीद है। रॉयल एनफील्ड के CEO, B Govindarajan ने कहा, “हमने पिछले वित्त वर्ष में अच्छा प्रदर्शन किया था। हमने इस वित्त वर्ष की मजबूत शुरुआत की है। भारत से एक ग्लोबल मोटरसाइकिल ब्रांड के तौर पर अपनी स्तिति को और मजबूत करने के लिए हमने अमेरिका और लैटिन अमेरिका के मार्केट्स में Hunter 350 और Scram 411 को लॉन्च किया है। हमें उम्मीद है कि ये मोटरसाइकिल्स अच्छा प्रदर्शन करेंगी और इन मार्केट्स में हमारी स्थिति मजबूत होगी।”

Hunter 350 का अमेरिका में प्राइस 3,999 डॉलर का है। भारत में बनी इस मोटरसाइकिल की बिक्री इंडोनेशिया, थाईलैंड, न्यूजीलैंड, जर्मनी, फ्रांस, इटली, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अर्जेंटीना, मेक्सिको और कोलंबिया में भी होती है। पिछले वर्ष के अंत में लॉन्च की गई रॉयल एनफील्ड की नई सुपर मीटियोर 650 को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसे भारत के साथ ही यूरोप में भी लॉन्च किया गया था। कंपनी के वर्तमान लाइनअप में 648cc पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल करने वाली यह तीसरी मोटरसाइकिल है। यह इंजन 7,250 आरपीएम पर 47 bph की पावर और 5,650 आरपीएम पर 52.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे भारत में 3,48,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। कंपनी ने स्टैंडर्ड के अलावा एक Solo Tourer Interstellar वेरिएंट लॉन्च किया था। इसकी कीमत 3,63,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके अलावा एक Grand Tourer Celestial वेरिएंट है, जिसका प्राइस 3,78,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

इसमें फॉरवर्ड-सेट फुटपेग और एक लो और फैला हुआ स्टांस है। सुपर मीटियोर 650 अभी तक की सबसे आधुनिक रॉयल एनफील्ड बताई गई है क्योंकि इसमें 43 mm Showa इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क्स का इस्तेमाल किया गया है और यह ट्रिपर नेविगेशन से लैस RE की पहली 650cc मोटरसाइकिल है। इसमें LED हेडलैंप और USB चार्जिंग पोर्ट शामिल दिया गया है। 

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!