Realme GT 5 के डिजाइन, स्पेसिफिकेशंस का खुलासा, 24GB RAM और 50MP कैमरा के साथ देगा दस्तक

Realme GT 5 इस महीने के अगले कुछ दिनों में चीन में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। पहले आई रिपोर्ट्स से इस स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशंस का पता लगा है। हाल ही में, TENNA पर आई फोटो ने फोन के रियर डिजाइन का खुलासा किया है। यहां हम आपको रियलमी जीटी 5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।Realme GT 5 फ्रंट डिजाइन: अब Weibo पर आए रेंडर से फोन के फ्रंट डिजाइन का भी पता चल गया है। लीक्ड इमेज से यह पता चलता है कि फोन पंच-होल डिस्प्ले  और अल्ट्रा-थिन बेजल्स के साथ आता है। इमेज को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि इसमें एक सिम स्लॉट, माइक्रोफोन, यूएसबी-सी पोर्ट और डिवाइस के बॉटम पर स्पीकर ग्रिल भी दिया गया है।

Realme GT 5 लीक्ड रेंडर: ऐसा लगता है कि डिवाइस प्लास्टिक फ्रेम के साथ नहीं बल्कि मेटैलिक फ्रेम के साथ आएगा। टिपस्टर का ऐसा दावा है कि तीनों फोन में सबसे काम बेजल हैं। ऐसा लगता है कि टिपस्टर ने इसकी हाल ही में पेश हुए OnePlus Ace 2 Pro और Redmi K60 Ultra से तुलना की है। उसने आगे कहा कि रियर का टेक्सचर कई फ्लैगशिप फोन्स से काफी बेहतर है।

जैसा कि पहले से ही पता है Realme GT 5 में 6.74-इंच के OLED पैनल के साथ 1.5K रिजोल्यूशन दिया जाएगा। जैसा कि कंपनी ने पहले कन्फर्म किया था, GT 5 चीन में इस महीने में पेश कर दिया जाएगा। फिलहाल, इस फोन के ग्लोबली उपलब्ध होने की कोई जानकारी नहीं है।

Realme GT 5 दो बैटरी ऑप्शन 4,600mAh ऑप्शन के साथ 240W चार्जिंग और 5,200mAh वैरिएंट के साथ 150W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इस डिवाइस में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 चिपसेट दिया जाएगा। स्टोरेज की बात की जाए तो फोन में 24GB तक की LPDDR5x रैम और 1TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज दी जाएगी। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा होगा। वहीं इसके रियर में 50MP (Sony IMX890) का पहला कैमरा, 8MP का दूसरा कैमरा और 2MP तीसरा कैमरा दिया जाएगा।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!