Rajasthan : जयपुर पहुंचे राहुल गांधी और खरगे, पार्टी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित, देंगे जीत का ‘मंत्र’

Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा का चुनाव इसी साल हो रहा है. चुनाव को लेकर सियासी दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में लगे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी जयपुर पहुंचे हैं. यहां दोनों कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. विधानसभा चुनाव में उन्हें दोनों नेता जीत का मंत्र देंगे. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने यह जानकारी दी है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने यह भी बताया की  कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन दोपहर 12 बजे शुरू हो सकता है. इस बीच राहुल गांधी सुबह ही जयपुर पहुंच गए.

सीएम अशोक गहलोत ने किया राहुल गांधी का स्वागत
शनिवार को राहुल गांधी जयपुर पहुंचे. जहां पार्टी नेता और प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने उनकी स्वागत किया. राहुल के स्वागत के लिए कांग्रेस कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ-साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का स्वागत फूल माला पहनाकर किया. बता दें, राहुल गांधी आज दोपहर करीब 12 बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

प्रदेश में फिर सरकार बनाएगी कांग्रेस- डोटासरा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि यह कार्यक्रम हमें और मजबूती देगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के भाषण से नेताओं और कार्यकर्ताओं को नई जोश और ऊर्जा मिलेगी. उन्होंने कहा कि इससे एक संदेश कांग्रेस के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं में जाएगा हम फिर सरकार को रिपीट करेंगे.

बीजेपी पर साधा निशाना
डोटासरा ने इस दौरान बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद में बहुजन समाज पार्टी सांसद के खिलाफ जो अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था वह लोकतंत्र की परंपराओं को कलंकित करने वाले शब्द थे. उन्होंने कहा कि संसद के नए भवन में इस तरीके की शुरुआत करना यह भाजपा की नीति व उसकी सोच को दर्शाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!