Makhannagar: श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय में आज भोपाल में आयोजित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्राचार्य, प्राध्यापकों, जनप्रतिनिधि और विद्यार्थियों द्वारा देखा गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की सीखो और कमाओ योजना का पोर्टल लॉन्च किया गया। साथ ही विद्यार्थियों को गूगल फॉर्म ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन द्वारा भरा गया। इसके अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन की युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए कौशल के आधार पर 8 से 10 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी जब वे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे होंगे।
श्री माखनलाल चतुर्वेदी महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ नीता चौब ने जानकारी दी कि इस योजना का उद्देश्य युवाओं को उद्योगोन्मुखी प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक और प्रक्रियाओं में दक्षता प्राप्त करनी होगी इस दौरान वे अपने स्किल्स बेहतर रूप से विकसित कर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। वर्तमान समय की बेरोजगारी को दूर कर युवाओं में सीखने की प्रवृत्ति की ओर रुझान और स्वयं के व्यवसाय की ओर अग्रसित होने के उद्देश्य से इस योजना और ऐप को लांच किया गया है। आज करीब 50 छात्र एवं छात्राओं ने सीधा प्रसारण देखा।
प्राचार्या ने यह भी बताया कि युवाओं को रोजगार के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने कंपनियों से अनुबंध किया है योग्यतानुसार इस अवधि में 3 महीने से 1 वर्ष तक उन्हें प्रशिक्षण और भत्ता प्राप्त होगा जिसके बाद युवा लाभार्थी उसी कंपनी में या बाहर अन्य कंपनियों में जॉब कर सकेंगे।कार्यक्रम समापन के उपरांत समस्त छात्र छात्राओं को पंजीयन हेतु लिंक उनके व्हाट्सएप नंबर पर प्रेषित की गई।