Poco C61 एयरटेल एक्सक्लूसिव एडिशन 50GB फ्री डेटा के साथ लॉन्च, कीमत और स्पेसिफिकेशन

Poco ने भारतीय बाजार में Poco C61 Airtel Exclusive Edition लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्च के साथ Poco ने स्मार्टफोन के साथ प्रीपेड सब्सक्रिप्शन और स्पेशल ऑफर को बंडल करने के लिए भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल के साथ साझेदारी की है। इसके चलते ग्राहक स्मार्टफोन पर फ्री डाटा और अतिरिक्त डिस्काउंट का लाभ उठा सकेंगे। Poco C61 भारत में 26 मार्च को पेश हुआ था और यह एडिशन लाइनअप में एक नया वर्जन है। आइए Poco C61 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Poco C61 Airtel Exclusive Edition Price

Poco C61 के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 8,999 रुपये है। हालांकि, खरीदार 3000 रुपये का लाभ उठा सकते हैं और 5,999 रुपये में स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। सामान्य Poco C61 वेरिएंट 6,499 रुपये में बिकता है। स्मार्टफोन तीन कलर्स डायमंड डस्ट ब्लैक, ईथरियल ब्लू और मिस्टिकल ग्रीन में उपलब्ध है। इसे 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे से Flipkart पर खरीदा जा सकता है।

Poco और Airtel के बीच यह कॉलोब्रेशन कंज्यूमर को 750 रुपये तक के अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ 50GB फ्री डाटा प्रदान करता है। खरीदार फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए किए गए ट्रांजेक्शन पर 5 प्रतिशत कैशबैक का भी लाभ उठा सकते हैं। स्मार्टफोन 18 माह की अवधि के लिए एयरटेल प्रीपेड सिम से लॉक है।

Poco C61 Specifications

Poco C61 में 6.71 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1650×720 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस है। इस स्मार्टफोन में MediaTek G36 SoC दिया गया है। इसमें 6GB RAM और 128GB eMMC 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MIUI पर काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!