आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए विश्व जनसंख्या दिवस पर पौधारोपण का आयोजन

Makhan nagar : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विश्व जनसंख्या दिवस पर साथी सामाजिक सेवा समिति द्वारा जनपद पंचायत उद्यान में पौधारोपण कर प्रकृति पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया। संस्था पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ पौधारोपण करते हुए बढ़ती जनसंख्या द्वारा प्रकृति को हो रहे नुकसान के विषय में बताया ।साथी सेवा समिति के सचिव नीरज चतुर्वेदी ने कहा कि सभी समस्याओं का मुख्य कारण बढ़ती जनसंख्या है। मानव अपने विकास के लिए प्रकृति में पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए आज वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिसके कारण प्राकृतिक आपदाएं, बेरोजगारी, बढ़ता प्रदूषण आदि धरती को विनाश की तरफ ले जा रहे हैं। जन अभियान परिषद से मनीष पाल ने कहा कि पौधारोपण बहुत जरूरी हैं ये हमें शुद्ध पर्यावरण के साथ साथ आक्सीजन फल तथा कई प्रकार की दवाईयों प्रदान करते हैं, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने नियंत्रण अति आवश्यक है। जल, पेड़- पौधा, जीव-जंतु आदि यह सभी प्रकृति के अनमोल उपहार हैं। इनकी सेवा और सुरक्षा हम सभी का कर्तव्य है । चाहिएं तथा उन्हें बड़े होने तक उनकी देखभाल करनी चाहिए। वही पौधारोपण में राधे श्याम साहू, राहुल व दिनेश सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!