क्या मध्य प्रदेश में शिवराज की छुट्टी करेगी BJP? सिंधिया की राज्यपाल से मुलाकात के बाद चर्चा तेज

मध्य प्रदेश बीजेपी में मगलवार को अचानक हलचल तेज होने के बाद सियासी गलियारों में शिवराज की छुट्टी और सिंधिया को कमान दिए जाने के कयासों का दौर भी शुरू हो गया है। कई दिनों से मद्धम गति से चल रही ऐसी चर्चाएं आज उस समय तेज हो गईं, जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शाम अचानक राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मुलाकात की।

यूं तो इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है, लेकिन इसके बाद ही मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि बीजेपी आगामी चुनाव में जनता के गुस्से को देखते हुए शिवराज की छुट्टी कर सिंधिया को कमान सौंपने जा रही है। राज्य की राजधानी भोपाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई बड़ी बैठक को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

मंगलवार को भोपाल पहुंचे सिंधिया ने बीजेपी की इस बड़ी बैठक से पहले राज्यपाल मंगू भाई पटेल से अचानक मुलाकात कर सबको चौंका दिया। हालांकि, बताया जा रहा है कि यह मुलाकात ग्वालियर में 13 जुलाई को सिंधिया परिवार के एक कार्यक्रम से संबंधित है, लेकिन प्रदेश के सियासी गलियारों में इस मुलाकात को लेकर सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *