OnePlus 12R: भारत में कीमत 45999 रुपये, नए कलर वैरिएंट सनसेट ड्यून के स्पेसिफिकेशन

OnePlus भारत में अपने पॉपुलर स्मार्टफोन OnePlus 12R का नया कलर वेरिएंट लेकर आ रही है। कंपनी ने घोषणा कर दी है कि फोन का नया वेरिएंट भारत में जल्द लॉन्च होगा। OnePlus India ने टीजर जारी कर फोन की एक झलक पेश की है। इसमें फोन की पूरी बॉडी नहीं दिख रही है लेकिन कैमरा मॉड्यूल दिखाई दे रहा है। कैमरा आइलैंड रोज गोल्ड कलर में नजर आ रहा है।OnePlus 12R को कंपनी ने भारत में जनवरी 2024 में लॉन्च किया था। फोन सबसे पहले ब्लू कलर में पेश किया गया था। उसके बाद इसके कई और कलर वेरिएंट्स कंपनी लॉन्च कर चुकी है। अब इस फोन का एक और नया कलर वेरिएंट भारत में आ रहा है। इसे कंपनी ने Sunset Dune नाम दिया है। फोन का टीजर भी वनप्लस इंडिया ने जारी कर दिया है। नए कलर वेरिएंट की उपलब्धता के बारे में कंपनी ने अभी जानकारी साझा नहीं की है। संभावना है कि फोन जल्द ही मार्केट में खरीद के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

OnePlus 12R का Sunset Dune कलर वेरिएंट स्पेसिफिकेशंस के मामले में संभवत: कोई बदलाव लेकर नहीं आएगा। OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशंस नीचे दिए जा रहे हैं।

OnePlus 12R में 6.78 इंच का कर्व्ड-एज AMOLED डिस्प्ले है। इस पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन दिया गया है। रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स तक दी गई है। यह एंड्रॉयड 14 आधारित ऑक्सीजनओएस पर काम करता है। कंपनी इसके साथ तीन एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट देती है। OnePlus 12R में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया गया है।

कैमरा डिपार्टमेंट देखें तो रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा इसमें दिया गया है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में डुअल स्पीकर, IR ब्लास्टर, NFC और IP65 रेटिंग भी दी गई है। फोन में 5,500mAh की बैटरी है जिसके साथ 100W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!