एमपी दौरे पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी : कल भाजपा की नर्मदापुरम की विधानसभा सीटों के लिए करेगी धुआंधार प्रचार

नर्मदापुरम / दीपकशर्मा : भाजपा की सबसे प्रचलित नेता व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज मध्य प्रदेश दौरे पर है। इस दौरान भाजपा की कई विधानसभा सीटों को लेकर अपने चुनावी प्रचार में स्मृति ईरानी चुनावी हुंकार भरेगी। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज छिंदवाड़ा, कटनी, जबलपुर और भोपाल जिले की विधानसभा में चुनाव प्रचार करेगी। वही कल नर्मदपुरम की विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगी।
मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले भाजपा अपने तमाम बड़े नेताओं का दौरा मध्यप्रदेश में करा रही है। ऐसे में भाजपा की सबसे प्रचलित नेता स्मृति ईरानी का यह दौरा भाजपा के लिए एक बड़ा चुनावी कदम साबित हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक यानी 9 नवंबर को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी नर्मदापुरम जिले की भाजपा की विधानसभा सीट के लिए प्रचार प्रसार में भाग लेंगी। सबसे पहले सोहागपुर विधानसभा के लिए सुबह 11:30 बजे माखननगर में सभा को संबोधित करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!