S1 Air और S1 Pro के लिए 2,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी की ओर से फाइनेंस ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इनमें शून्य डाउन पेमेंट, शून्य प्रोसेसिंग फीस और 7.99 प्रतिशत से शुरू होने वाले इंटरेस्ट रेट्स शामिल हैं। पिछले वर्ष के अंत में ओला इलेक्ट्रिक ने S1 X+ पर 20,000 रुपये के डिस्काउंट की पेशकश की थी। यह डिस्काउंट बरकररार रखा गया है। S1 X+ को 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) के प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसका वास्तविक प्राइस 1,09,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का है।
यह इस सेगमेंट में सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है। इसमें 3 kWh की बैटरी दी गई है और इसकी सर्टिफाइड रेंज लगभग 151 किलोमीटर की है। S1 X+ में 6 kW की मौटर है। यह 3.3 सेकेंड में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड लगभग 90 kmph की है। कंपनी की योजना इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च करने की है। ओला इलेक्ट्रिक ने ने दिसंबर में 30,219 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचे थे। कंपनी का दावा है कि इस सेगमेंट में उसकी हिस्सेदारी लगभग 40 प्रतिशत पर पहुंच गई है। कंपनी की दिसंबर में बिक्री 74 प्रतिशत बढ़ी है।
ओला इलेक्ट्रिक की दिसंबर में समाप्त हुई तिमाही में बिक्री 68 प्रतिशत बढ़कर 83,963 यूनिट्स की रही। कंपनी ने ने पिछले वर्ष इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लगभग 2.65 लाख यूनिट्स बेची हैं। यह इस इंडस्ट्री में बिजनेस शुरू करने के दो वर्ष में चार लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली पहली कंपनी भी बनी है। कंपनी ने जल्द इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी की है। इसकी योजना स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से 70 करोड़ डॉलर तक जुटाने की है। कंपनी में सिंगापुर की Temasek और जापान के SoftBank जैसे बड़े इनवेस्टर्स की हिस्सेदारी है। ओला इलेक्ट्रिक ने दो वर्ष पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचने की शुरुआत की थी।