Narmdapuram Crime News: डोलरिया के लापता किसान प्रशांत पटेल का शव एक खेत में दफन मिला है। प्रशांत की हत्या उसके ही दोस्त ने अपने मामा के साथ मिलकर की थी। विदिशा में 22 एकड़ जमीन को लेकर मृतक व आरोपितों के बीच में तनातनी थी और इसी के चलते आरोपितों ने प्रशांत को रास्ते से हटाने की साजिश रची। हत्याकांड को जिस तरह से अंजाम दिया गय वह बेहद खौफनाक है। स्वजन से विवाद के बाद प्रशांत 22 जून को घर से अपने फार्म हाउस पर आ गया था। यहीं पर सेमरीखुर्द निवासी मयंक तिवारी अपने मामा चेतन पाठक निवासी विदिशा व दोस्त संदीप कुशवाह निवासी विदिशा के साथ आया था। फार्म हाउस में चारों ने एक साथ पार्टी की और मौका पाते ही सभी ने मिलकर प्रशांत की हत्या कर दी।पुलिस ने संदेह के आधार पर पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया था। जिनसे पूछताछ के दौरान हत्याकांड का खुलासा हुआ।
मृतक के पिता ने खरीदकर दी थी जमीन
एसपी डा गुरकरन सिंह ने बताया कि मृतक के पिता बसंत पटेल ने गांव की ही परिचित महिला के बेटे को विदिशा में 22 एकड जमीन खरीदकर दी थी। इसे लेकर प्रशांत का अपने पिता से विवाद हो गया था। प्रशांत ने संपत्ति खरदीने को लेकर आपत्ति उठाई थी। कुछ दिन पहले ही परिवार से अलग होकर फार्म हाउस में रह रहा था। मयंक तिवारी के नाम पर जमीन खरीदी गई थी, लेकिन रजिस्ट्री नहीं हुई थी। मयंक और प्रशांत के बीच में इस बात को लेकर विवाद भी हो चुका था। एसपी के मुताबिक मयंक की मां को भैरोबाबा आते थे और प्रशांत के पिता काफी आस्था रखते थे।
पुलिस कर रही थी तलाश
एसपी ने बताया कि प्रशांत अपने फार्म हाउस पर ही कुछ दिन से रह रहा था। अचानक 21 जून को वह लापता हो गया था। डोलरिया में गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही थी। जांच के दौरान सामने आया कि प्रशांत के साथ मयंक व उसके मामा एवं दोस्त को देखा गया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर मयंक व उसके मामा चेतन पाठक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पहले तो दोनों ने पुलिस को घुमाने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती तो वे टूट गए और घटना की जानकारी दी।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
हत्याकांड की साजिश मयंक ने अपने मामा व दोस्त संदीप के साथ मिलकर रची थी। घटना दिनांक को यानि 21 जून को प्रशांत अपने फार्म हाउस पर था। इसी दौरान मयंक, चेतन व संदीप फार्म हाउस पर पहुंच गए। तीनों ने पार्टी की और मौका पाते ही तीनों ने उसकी हत्या कर दीं। सिर में राड मारकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया। तीनों ने शव को एक खेत तक ले गए और प्रशांत को दफना दिया। शव मिलते ही मचा हंगामा हिरासत में लिये गए आरोपितों पुलिस को पूछताछ में जो स्थान दिखाया वहां पर शव बरामद कर लिया गया। शव मिलने की खबर लगने के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। सैकड़ों लोगों ने डोलरिया थाना घेर लिया और आरोपितों की गिरफ्तारी करने के साथ मकान गिराने की मांग करने लगे।
स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से बात करने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने मना कर दिया और नारे लगाने लगे। पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया। एसपी डा गुरकरन सिंह ने उचित कार्रवाई का अश्वासन दिया। कुछ ही घंटों में पुलिस टीम ने हत्याकांड के दो मुख्य आरोपित मयंक तिवारी व चेतन पाठक को गिरफ्तार कर लिया। संदीप कुशवाह की तलाश में पुलिस टीम तलाश कर रही है।
पुलिस बल तैनात
हंगामा बढ़ता देख इटारसी, केसला, पथरौटा, सिवनीमालवा से पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब लोग नहीं माने तो उन्हें खदेड़ दिया गया। जांच की जा रही है मामले की जांच की जा रही है, दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार आरेपित की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।
– डा गुरकरन सिंह, एसपी, नर्मदापुरम।