Narmadapuram News : लोकतंत्र का रक्षा सूत्र: विशाल राखी बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में निरतंतर जारी जागरूकता अभियान जारी है जिसके तहत मंगलवार को महिला बाल विकास विभाग व अन्य संगठनों के माध्यम से अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। नर्मदा तट, महाविद्यालयों तथा स्कूलों में विभिन्न प्रतियाेगिताएं आयोजित की गई। नर्मदा तट के सेठानी घाट पर विशाल राखी बना कर लोकतंत्र का रक्षा सूत्र का संदेश दिया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एसएस रावत , जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ललित कुमार डेहरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। स्कूलों व महाविद्यालयों में भी रांगोली, चित्रकला, मेहंदी, निबंध प्रतियोगिताओं के साथ ही रैलियाें के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी युवक युवितयों एवं सभी महिलाओं से अपना नाम मतदाता सूची में 31 अगस्त तक जुड़वाने का आव्हान किया है।

इसी तरह ग्रामीण अंचलों में किसान पाठशाला के आयोजन के तहत जानकारी दी गई कि आगामी निर्वाचन हेतु मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के लिए मतदाताओं के नाम जुड़ रहे हैं। इसके लिए नाम जुड़वाने वाले युवक युवितयों को अपने मतदान केंद्र के समीप जाकर वहां बीएलओ के पास फार्म भर कर नामांकन किया जा सकता है। देखा जा रहा है कि अनेक नए मतदाता अपना नाम जुड़वाने के लिए उत्सुक भी हैं। अनेक मतदान केंद्रों पर नाम जुड़वाने वाले पहुंच रहे हैं। उन्हें 31 अगस्त तक नाम जुड़वाने का अवसर मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!