Makhannagar : एमपी में चुनाव है, पर कुछ मशखरे मजा लेने से नहीं चूक रहे हैं। 3 सितंबर को कांतिलाल भूरिया के लेटरपेड पर कांग्रेस की मध्यप्रदेश चुनाव अभियान समिति के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति संबंधी पत्र वायरल हुआ। इसमें माखननगर के विकल्प डेरिया को होशंगाबाद यानी नर्मदापुरम का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया। फिर क्या था लगा बधाईयों का तांता। प्रदेश कांग्रेस कमेटी को मामले की जानकारी लगी तो मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने इस तरह के पत्र को फर्जी बताकर नियुक्तियों का खंडन कर दिया। पर ये हैं तो कांग्रेसी…मानने कहां वाले हैं साहब…पीसीसी के खंडन के बाद भी बधाईयों का तांता चलता रहा।
किसी ने सच ही कहा है कि हमें अपनो ने लूटा गैरों में कहां दम था, किश्ती वहां डूबी जहां पानी कम था। पीसीसी के स्पष्ट खंडन के बाद भी मशखरों की हरकत से ज्यादा तो स्थानीय कांग्रेसी ही सिरदर्द बने हुए हैं। वे मानने को ही तैयार नहीं कि सूची फर्जी है, बोरी भर—भरकर बधाई दिए जा रहे हैं। महाराज एमपी में चुनाव है…किसी और की नहीं तो कम से कम पीसीसी की तो सुन लो ताकि चुनाव के इस पीक समय में छीछालेदर न हो। देनवा पोस्ट का काम बताने का…बाकि आपकी बलहारी तो आप ही जानों महाराज।
हमारा काम सिर्फ सच बताना
देनवा पोस्ट यहां किसी की भी काबलियत पर सवाल खड़े नहीं कर रहा है, इस फर्जी लेटर में जिनके भी नाम है वह इस पद के योग्य हो सकते हैं या इससे बड़े पद पर भी जा सकते हैं, यह तय करना कांग्रेस हाईकमान का काम है…हमारा काम है…सच पहुंचाना..जो हम कर रहे हैं.. नियुक्ति वाला ये लेटर फर्जी है और इस पर ही सोशल मीडिया पर कोई रहम किए बिना बधाईयां दी जा रही हैं…सोशल मीडिया फर्जी चीजों को प्रसारित करने का जरिया न बने…इस खबर को प्रकाशित और प्रसारित करने का देनवा पोस्ट का यही उद्देश्य है।