


माखननगर नर्मदापुरम जिले की माखन नगर जनपद क्षेत्र के आमखेड़ी खदान में रेत कारोबार को लेकर जिसमें अड़ीबाजी कर डेढ़ लाख रुपए की लूट की गई। 1 मई 2024 को बाबई थाना पहुंचकर सिल्वर मिस्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी रूपेश पैठे शिकायत दर्ज कराई कि मैं और मेरे साथी कृष्णा शर्मा, अजय शर्मा आमखेड़ी रेट खदान पर कंपनी द्वारा बने टोकन काउंटर पर काम कर रहे थे । वहां पर करीब शाम 5:00 बजे आरोपी जयजीत राजपूत निवासी सर्रा केसली रघुवीर राजपूत निवासी सर्रा केसली एवं हरीश राजपूत निवासी ठीकरी सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में आए और टोकन काउंटर के सामने मेरे एवं मेरे साथियों के साथ गाली गलौज करने लगे।

स्कॉर्पियो से उतरकर बोले खदान हमारे क्षेत्र में है हमको पैसे दिए बिना नहीं चल सकती और ₹100000 की मांग कर अड़ीबाजी करने लगे। मैंने तो मेरे साथियों में इसका विरोध किया तो हमारे साथ मारपीट की और आफिस में लगे सीसीटीवी कैमरा, लैपटॉप, प्रिंटर एवं कुर्सी की तोड़फोड़ कर करीब डेढ़ लाख रुपए लूट कर ले गए। माखन नगर पुलिस में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323 ,327, 427 ,506 एवं 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।