Narmadapuram News : 7 लाख के सोने चांदी जेवरात चोरी करने वाले चोरों का हुआ पर्दाफाश शातिर चोर निकला आदतन बदमाश पुलिस ने किया गिरफ्तार !

नर्मदा पुरम : पुलिस के द्वारा 7 लाख का पर्दा पास शातिर चोर को गिरफ्तार किया पुलिस ने बताया कि फरियादी धर्मेन्द्र कुमार शर्मा पिता गौरीशंकर शर्मा उम्र 62 साल निवासी रेवा सन सिटी नर्मदापुरम ने रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके घर ताला तोडकर घर में रखे सोने के दो हार, एक जोडी कंगन, वो जोडी झुमके, 16 नग अंगुठी, दो बैदी, एक चेन, दो नथनी 3 मंगलसूत्र, चादी की 06 जोडी छोटी पायल, 02 जोडी बडी पायल, 02 कर्दन, 07 जोड बिछिया, एवं नगदी 5000/रु एवं एक रेगजीन का बैग कुल मशरुका करीब 700000/रु कर ले गया। रिपोर्ट पर थाना देहात नर्मदापुरम में अपराध कमांक 418/2024 धारा 331 (4) 305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया ।

पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरन सिंह अति पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र एवं अनुविभागीय अधिकारी नर्मदापुरम पराग सैनी द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात चोर की पतारसी हेतु थाना प्रभारी देहात प्रवीण कुमार चौहान, थाना प्रभारी शिवपुर विवेक यादव एवं थाना प्रभारी डोलरिया खुमान सिंह पटेल के निर्देशन में 03 टीमें रवाना की गई, विवेचना टीम द्वारा घटना स्थल के पास के सीसीटीव्ही कैमरे चेक करने पर एक संदग्धि व्यक्ति दिखा जिसके संबंध में जानकारी लेने पर पता चला की उक्त व्यक्ति उमेश उर्फ मिर्ची निवासी सारणी रहने वाला है। जिसके संबंध मे थाना सारणी से जानकारी लेने पर पाया गया कि उक्त व्यक्ति उमेश उर्फ मिर्ची निवासी सारणी शातिर चोर है।

पूर्व में नकबजनी एवं चोरी की कई घटनाएं कर चुका है। जिसने थाना सारणी क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व अपने एक साथी के साथ लूट कर फरार हुआ है। विवेचना टीम द्वारा जुटाई गई जानकारी से उमेश उर्फ मिर्ची निवासी सारणी पर पूर्ण संदेह होने पर तीनो विवेचना टीम थाना सारणी व आस पास के इलाके में रवाना हुई। जो मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उमेश उर्फ मिर्ची उसकी बहन के गांव छुरी थाना रानीपुर में दिखा है। जो विवेचना टीमे तत्काल ग्राम छुरी थाना रानीपुर पहुंची। ग्राम छुरी मे स्थानीय बाजार होने भीड-भाड होने से आरोपी की पहचान करना मुश्किल था एवं पुलिस की उपस्थिति का आसानी से पता लग सकता था पुलिस टीम द्वारा अपनी पहचान छुपाने के लिये सादे कपडे व गमछा बांध कर स्थानीय वेशभूषा में संदिग्ध की बहन के घर के आस पास संदेही की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली गई, जो स्थानीय लागो द्वारा संदिग्ध का सारणी जाना बताया।

प्राप्त जानकारी पर एक टीम तत्काल वापस सारणी पहुंची व एक टीम घुरी में स्थानीय येशभूषा में संभावित स्थानो पर घात लगाकर इंतजार करने लगी। छुरी में उपस्थित टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि संदग्धि अपनी बहन के घर छुरी आ गया है। पुलिस टीम द्वारा संदग्धि को दबिश देकर पुलिस हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर उसने चोरी करना नहीं बताया एवं पुलिस को गुमराह करने लगा, पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकर किया, और चोरी किया हुआ माल अपनी मुँह बोली बहन नसरीन कुरैशी के घर सारणी व अन्य जगह बेचने की फिराक में छुपा कर रखना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को लेकर उसकी मुंह बोली बहन के घर सारणी पहुंचे जंहा उसकी बहन से पुछताछ करने पर उसने चोरी किया हुआ ।

कुछ माल अपने पास होना बताया व कुछ माल सारणी के सराफा व्यापारी अरविन्द सोनी को बेचना बताया। पुलिस टीम द्वारा महिला को सराफा व्यापारी के पास ले जाया गया। सराफा व्यापारी ने महिला से माल खरीदना बताया। उक्त महिला एवं सराफा व्यापारी से प्रक्रिया अनुसार जप्ति की गई एवं आरोपी उमेश मिर्ची की निशादेही पर शेष चोरी किये गये जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बरेठा घाटी से जप्त

किये गये। आरोपी उमेश उर्फ मिर्ची पिता नानूलाल विश्वकर्मा उम्र 32 साल निवासी बाजार मोहल्ला सारणी जिला बैतूल को गिरफतार किया गया।

पुलिस ने न्यायालय पेश किया सह आरोपी नसरीन कुरैशी, सराफा व्यापारी अरविन्द सोनी निवासी मांग मोहल्ला सारणी, आरोपी उमेश मिर्ची से बरामद जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल का वर्तमान बाजार मुल्य करीबन 14 लाख है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!