Narmadapuram News : बेसुध पड़ा था सांप, कांस्टेबल ने सीपीआर देकर बचाई जान

Narmadapuram News: बेसुध पड़ा था सांप, कांस्टेबल ने सीपीआर देकर बचाई जान

नर्मदापुरम : पुलिस कांस्टेबल द्वारा एक सांप को मुंह से सांस देकर जान बचाने का हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है। कांस्टेबल का दावा है कि यह सांप कीटनाशक मिला पानी पीने से बेहोश हो गया था। जिले के सेमरीहरचंद पुलिस चौकी में पदस्थ कांस्टेबल अतुल शर्मा ने बताया कि उन्हें मंगलवार शाम को सूचना मिली कि एक मकान में सांप घुस गया है। लोगों ने सांप को बाहर निकालने के लिए कीटनाशक मिलाकर पानी पाइप में डाल दिया था। सांप को जब पाइप से बाहर निकाला गया तो वह बेहोशी की हालत में था।

सांप को हाथ में उठाया और देने लगे सीपीआर

कांस्टेबल ने बताया कि यह देखकर उनसे रहा नहीं गया और वह बेसुध सांप को हाथ में लेकर उसे मुंह से सांस देने लगे। इसके पहले उसके शरीर में मौजूद पानी को पेट के बाहर निकाला गया। सीपीआर देने के बाद सांप को होश आ गया। एक घंटे बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया गया। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह सांप धामन प्रजाति का बताया जा रहा है। इस प्रजाति के सांप में जहर नहीं होता है।

पशु चिकित्सक की यह है राय

वहीं, इस मामले में पशु चिकित्सक का कहना है कि सांप को इस तरह का सीपीआर देना संभव नहीं है। सांप ने खुद ही अपने आप से शरीर को वातावरण के अनुकूल ढाल लिया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!