Narmadapuram News : महाविद्यालय में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन संपन्न

माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता चौबे एवं नोडल अधिकारी प्रो आर के चौकीकर के निर्देशन में शिक्षक पालक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में उपस्थित विभिन्न गांवों से पधारे पालकों को सर्वप्रथम महाविद्यालय छात्र छात्रों के द्वारा अभिभावकों का तिलक लगाकर स्वागत किया । इसके पश्चात् प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय की अधोसंरचना से अवगत कराते हुए संचालित पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जिला संगठन प्रो डी एस खत्री द्वारा महाविद्यालय में अनुशासन समिति के द्वारा अनुशासन हीनता के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराया गया।

डॉ आईं एस कनेश द्वारा एनसीसी एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में जानकारी प्रदान की , राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी एवं छात्रवृत्ति प्रभारी प्रोफेसर आर एस पटेल द्वारा महाविद्यालय में संचालित शासन की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएं जैसे गांव की बेटी, प्रतिभा किरण, मुक्त स्टेशनरी एवं पुस्तक, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, आवास योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति, मेधावी विद्यार्थी , मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना, सेंटर सेक्टर एवं निर्धन छात्र सहायता योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गई । ग्रंथपाल अजय मेहरा द्वारा लाइब्रेरी संबंधी विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। क्रीड़ा अधिकारी श्री राजकुमार पटवा द्वारा महाविद्यालय में विभिन्न खेल गतिविधियों से अभिभावकों को अवगत कराया शासन से मिलने वाली विभिन्न सुविधाएं जैसे खिलाड़ियों की गणवेश, खिलाड़ियों को मिलने वाले खेल भत्ता की जानकारी प्रदान की। इस शिक्षक अभिभावक बैठक के दौरान उपस्थित अभिभावकों से फीडबैक फॉर्म भराया साथ ही उनके सुझाव आमंत्रित किये गये । मंच संचालन महाविद्यालय प्रोफेसर आर के चौकीकर ने किया गया कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय सहायक प्राध्यापक अमिताभ शुक्ला के द्वारा उपस्थित समस्त अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आपने अपने इतने व्यस्त समय में से कुछ समय निकालकर अपने बच्चों के साथ महाविद्यालय में उपस्थित हुए ,हम पुनः आप सभी के आभारी है साथ ही बतलाया कि निकट भविष्य में नेक टीम महाविद्यालय में आएगी जिसमें आप समस्त अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित करेगी। आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में समस्त अभिभावकों ने शासन द्वारा निर्धारित विभिन्न योजनाओं की जानकारी से लाभांनवित हुए. और शासन की ओर से कालेजों को मिलने वाली योजनाओं की प्रशंसा की। इस बैठक में महाविद्यालय परिवार से समस्त स्टाफ में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!