Narmadapuram News : महिला ग्राम प्रधान पर स्वजन चला रहे पंचायत

दीपक शर्मा/माखन नगर : जनपद पंचायत माखन नगर में 64 ग्राम पंचायतों में से 34 पंचायतों में महिलाओं को ग्राम प्रधान की कमान है। लेकिन ग्राम प्रधान की जगह उनके स्वजन ही पंचायत चला रहे है।इन सब पंचायतों में महिला ग्राम प्रधान के पद पर काबिज होने के बाद भी अधिकांश पंचायतों में सत्ता की चाबी उनके हाथों में नहीं रहकर स्वजनों के हाथों में है। ऐसे में कई सारे कामकाज ठीक तरीके से नहीं हो पा रहे है।दरअसल,ग्राम पंचायत बुधनी में तो सरपंच पति और जेठ अपनी मनमानी इस कदर कर रहे है जैसे ग्राम प्रधान के सारे अधिकार उनके पास ही हो।

पूर्व सीएम के रिश्तेदार होने की देते धमकी

अगर किसी ग्रामीण हितग्राही को ग्राम प्रधान से कुछ हस्ताक्षर या काम करवाने है तो वह उनके पति और जेठ को सूचित कर उनसे ही कार्य करवाने पड़ते है। जिसकी शिकायत किसी वरिष्ठ अधिकारी से करने पर महिला प्रधान के पति द्वारा पूर्व सीएम के रिश्तेदार होने की धमकी दी जाती है। जिसके चलते हितग्राहियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में पति, पुत्र, ससुर और देवर के आगे ग्राम पंचायतों में महिलाओं की आजादी अभी अधूरी है। जिन पंचायतों में महिला प्रधान है उन अधिकांश जगहों पर उनके पति, पुत्र बैखोफ होकर वे पंचायत कार्यालय में उनकी कुर्सी पर बैठते भी है और हस्ताक्षर भी करते है। जबकि पंचायती राज विभाग इसे अपराधिक कृत्य मानता है। ऐसा होने पर आइपीसी में मुकदमा भी दर्ज हो सकता है। पंचायत चुनाव में आधी आबादी भले ही क्षेत्र की 64 ग्राम पंचायतों में चुनाव जीतकर ग्राम प्रधान बनने की कतार में है,लेकिन इससे ज्यादा खुशी भावी ग्राम प्रधान पति,पुत्र ससुर और देवर को ही हैं।इनके आगे ग्राम पंचायतों में महिलाओं की आजादी अभी भी अधूरी है।

इन पंचायतों में महिलाएं है ग्राम प्रधानः ग्राम पंचायत की सत्ता में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण का लाभ मिला है।जिसके तहत 64 ग्राम पंचायत में 34 ग्राम पंचायत में महिला ग्राम प्रधान के पद पर काबिज है।जिसमें जनपद मुख्यालय की ग्राम पंचायत शुक्करवाड़ा फार्म, आंचलखेड़ा, पवारखेड़ा खुर्द,मढ़ावन, चपलासर, जावली, सिरवाड़ , आंखमऊ , आरी, बहारपुर, बीकोर, बुधनी, गोल, गोंडलवाड़ा, गोरा , गुलाेन, गुराड़िया मोती, झालोन, काजलखेड़ी, कोटगांव, महेंद्रवाड़ी, मजलपुर, मुड़ियाखेड़ा, नसीराबाद, नया चूरना, सांगाखेड़ा कलां, सांगाखेड़ा खुर्द, शिवपुर ,शुक्करवाडा कलां, उमरखेड़ी, तालकेसरी, नया माना, नया बोरी और बज्जरवाड़ा शामिल है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!