नर्मदापुरम : कांग्रेस नेता सतपाल पलिया पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। पलिया ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को इस्तीफा भेजा। इस्तीफा पत्र पर तिथि 28जनवरी की है। सतपाल पलिया से इस्तीफा का कारण जानने के लिए संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क नही हुआ। इसलिए अभी कारण स्पष्ट नहीं कि इस्तीफा क्यों दिया हैं। लेकिन राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस इस्तीफे के बाद सत्यपाल पलिया कोई बड़ा कदम उठा सकते।