
दीपक शर्मा/ माखन नगर। बुधवार को जिले की कलेक्टर सोनिया मीना ने जावली रेत खदान का दौरा किया और सिल्वर मिस्ट रिटेल प्रा लि कंपनी के मैनेजर को निर्देशित किया कि इस बात का ध्यान रखे कि हाइवे पर डंपरों को खड़ा न करे। उन्हे व्यवस्थित कर खदान का संचालन करे। जिससे लोगों को असुविधा न हो।
ये खबर भी पढ़े जावली रोड के सामने जाम, कारण जान कर हैरान हो जाएंगे

आपको बता दे कि लोगों की असुविधा देखते हुए देनवा पोस्ट ने शीर्षक जावली रोड के सामने जाम, कारण जान कर हैरान हो जाएंगे नाम से तीन दिन पहले ख़बर लगाई थी। कि हाईवे पर सड़क किनारे दो दिनों से डंपरो के खड़े करने से हादसे की आशंका बनी हुई है। ये डंपर जावली में सिल्वर मिस्ट रिटेल प्रा लि कंपनी की खदान से रेत लेने के लिए खड़े हैं। लोगों ने भी आरोप लगाया था कि दो दिनों से कोहरा पड़ रहा हैं, तब हाईवे किनारे खड़े होने वाले ये डंपर बड़े हादसों की वजह बन सकते हैं। जिस पर संज्ञान लेते हुए जिले की नवीन कलेक्टर सोनिया मीना ने जावली रेत खदान का दौरा कर सिल्वर मिस्ट रिटेल प्रा लि कंपनी हिदायत दी।