दीपक शर्मा/ माखन नगर। नर्मदापुरम माखन नगर हाईवे पर सड़क किनारे दो दिनों से डंपरो के खड़े करने से हादसे की आशंका बनी हुई है। ये डंपर जावली में सिल्वर मिस्ट रिटेल प्रा लि कंपनी की खदान से रेत लेने के लिए खड़े हैं। लोगों का कहना है कि दो दिनों से कोहरा पड़ रहा हैं, तब हाईवे किनारे खड़े होने वाले ये डंपर बड़े हादसों की वजह बन सकते हैं।
जावली में सिल्वर मिस्ट रिटेल प्रा लि कंपनी को रेत का ठेका मिला हुआ हैं। यही वजह है कि यहां पर डंपर की लाइन लगी रहती है। वही कंपनी ने दो दिनों में उम्मीद से ज्यादा डम्पर बुला लिए। जिसका परिणाम यह हुआ कि हाइवे पर करीब 150 गाड़ी सड़क के दोनो ओर खड़ी हो गई । रेत कंपनी ने अपने फायदे के लिए डंपर की लाइन लगा ली और लोगों को जो परेशानी हो रही है उससे उन्हें कुछ लेना देना ही नहीं। इससे नतीजा यह हुआ कि सड़क संकरी हो गई और लोगों को निकलने परेशानी हो रही है। आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि ओवरटेक करने वाले वाहनों को खतरा बना रहता है। जावली जोड़ पहले से ही एक्सीडेंट जोन हैं।
कुछ देर में रोड क्लियर हो जायेगा
नायब तहसीलदार शंकर सिंह रघुवंशी देनवा पोस्ट को बताया कि जैसे ही रोड जाम होने की जानकारी मिली तो खदान संचालक को सड़क से डंपर हटाकर रोड साफ करने को कहा । वही थाना प्रभारी को भी निर्देशित किया कि रोड पर जाम स्थिति बन रही हैं तो पुलिस व्यवस्था कर रोड क्लियर करे।
खनिज अधिकारी को मिडिया के फोन से तकलीफ
जब भी खनिज अधिकारी देवेस मरकाम से माइनिंग संबंधी बात करने के फोन लगाया जाता हैं। तो उन्हे मिडिया से बात करने में कुछ तकलीफ होती हैं। शायद यही कारण है कि फोन पर घंटी जाने के बाद भी कभी फोन उठाकर बात करना उचित नहीं समझा।