नर्मदापुरम/ दीपक शर्मा : कक्षा चौथी से लेकर आठवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 20 दिसंबर से हिंदी विषय की परीक्षा के साथ शुरू होगी।
पहले यह परीक्षाएं विगत 6 नवंबर से 18 नवंबर तक आयोजित की जानी थी, जिन्हें विधानसभा चुनाव के कारण टाल दिया गया गया था। अब यह परीक्षाएं 20 से 28 दिसंबर तक चलेगी। राज्य शिक्षा केंद्र ने परीक्षाओं को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है।
दिव्यांगों को मिलेगा अतिरिक्त समय
उल्लेखनीय है कि कक्षा चौथी एवं पाचवीं की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक जबकि कक्षा 6, 7 एवं 8 वीं की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक आयोजित होगी।
वहीं दिव्यांग को दिव्यांग जन अधिकारी अधिनियम 2016 के प्रावधान के अनुसार नि:शक्त विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय, जरूरत के अनुसार लेखक अनिवार्य रूप से प्रदान किया जाएगा।
कक्षा चौथी व पांचवीं का टाइम टेबल
दिनांक विषय
20 दिसंबर प्रथम भाषा- हिंदी, अंग्रेजी,उर्दू, मराठी
21 दिसंबर गणित या संगीत
22 दिसंबर द्वितीय भाषा- अंग्रेजी या हिंदी
23 दिसंबर – पर्यावरण अध्ययन
27 दिसंबर – अतिरिक्त भाषा – उर्दू, हिंदी, संस्कृत
कक्षा 6, 7 एवं 8 के लिए टाइम टेबल
दिनांक विषय
20 दिसंबर हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी, सहायक वाचन
21 दिसंबर – गणित अथवा संगीत
22 दिसंबर – द्वितीय भाषा अंग्रेजी अथवा हिंदी
23 दिसंबर – विज्ञान
27 दिसंबर – संस्कृत, हिंदी, उर्दू, मराठी, चित्रकला
28 दिसंबर सामाजिक विज्ञान