Narmadapuram News : पटवारियों की छवि खराब करने सोशल मीडिया पर फिर वाइरल हुआ फर्जी मैसेज

पटवारियों की शिकायत के मैसेज के साथ वायरल मोबाइल नंबर 9630524516 आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश से संबंधित है, जबकि टोल फ्री नंबर 155343 मध्य प्रदेश स्टेट कन्ज्यूमर हेल्पलाइन नंबर है। मध्य प्रदेश की नई सरकार ने ऐसा कोई नंबर जारी नहीं किया है।

देनवापोस्ट एक्सक्लूसिव/ दीपक शर्मा : राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के बाद सोशल मीडिया पर एक सूचना शेयर की जा रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार ने पटवारियों की शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9630524516 और टोल फ्री नम्बर 155343 जारी किया है। इस मैसेज को कुछ यूजर मध्य प्रदेश की नई सरकार से भी जोड़ रहे हैं।

देनवापोस्ट ने अपनी जांच में पाया कि मध्य प्रदेश की सरकार ने ऐसा कोई नंबर जारी नहीं किया है। मैसेज में दिया गया मोबाइल नंबर 9630524516 मध्य प्रदेश आम आदमी पार्टी से संबंधित है, जबकि टोल फ्री नंबर 155343 मध्य प्रदेश स्टेट कन्ज्यूमर से संबंधित है।

क्या है वायरल पोस्ट

देनवा पोस्ट के टिपलाइन नंबर +91 9981814651 पर यूजर ने इस दावे को भेजकर इसकी सच्चाई जानने का अनुरोध किया। मैसेज में लिखा है,

“ब्रेकिंग पटवारियों पर सरकार हुई सख्त सरकार ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर अब कोई भी पटवारी अगर जमीन के सीमांकन, नामांकरण या अन्य कार्य के लिए रिश्वत् की माँग करता है, तो सरकार ने जारी किया है हेल्पलाइन नंबर 9630524516 एवं टोल फ्री नम्बर–155343 इस नंबर पर पटवारी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई जा सकते है।‌”

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर सर्च किया। 2021 में भी इस मैसेज को फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर शेयर किया गया है। मतलब इसका मध्य प्रदेश की नई सरकार से कोई संबंध नहीं है।

इस बारे में हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे यह साबित हो सके कि मध्य प्रदेश में पटवारियों की शिकायत के लिए ऐसा कोई हेल्पलाइन या टोल फ्री नंबर जारी किया गया है।  

इसके बाद हमने मैसेज में दिए गए मोबाइल नंबर 9630524516 पर कॉल किया, लेकिन यह बंद मिला। इसके वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज पर करने पर हमें कोई रिप्लाई मैसेज नही मिला।

सर्च में हमें यह नंबर मध्य प्रदेश आम आदमी पार्टी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी मिला।

https://www.facebook.com/AAPMadhyaPradesh

इससे यह तो साबित हो गया कि मोबाइल नंबर 9630524516 आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश से जुड़ा हुआ है, पटवारियों की शिकायत के लिए नहीं है।

इसके बाद हमने टोल फ्री नंबर 155343 को चेक किया। इस पर फोन करने पर कॉल कनेक्ट नहीं हो रही है।

https://consumeraffairs.nic.in/stateconsumerhelpline/madhya-pradesh

गूगल पर सर्च में हमें यह नंबर मध्य प्रदेश का स्टेट कन्ज्यूमर हेल्पलाइन नंबर मिला। कन्ज्यूमर अफेयर्स की वेबसाइट पर इस नंबर को देखा जा सकता है। मतलब यह भी पटवारियों की शिकायत से नहीं जुड़ा है।

पटवारियों की छवि खराब कर रहे है

पटवारी संघ जिला अध्यक्ष देवेंद्र जाट ने देनवापोस्ट को बताया कि इस तरह के नंबर वाइरल कर पटवारियों की छवि खराब करने की कोशिश हो रही हैं।इसकी शिकायत शासन से कर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!