शोभापुर के पास हादसा बुजुर्ग सड़क क्रास कर रहा था, तभी रोड के बाजू में खड़े डंपर को चालक ने अचानक आगे बढ़ा दिया।

नर्मदापुरम : गुरुवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने शोभापुर के पास एक बुजुर्ग को कुचल दिया। इस हादसे में बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे से नाराज आसपास जमा हुई भीड़ ने डंपर चालक की मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। इस मामले में शोभापुर चौकी पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। दूसरी ओर से ड्राइवर की ओर से भी पिटाई करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने डंपर चालक को बाहर खींच लिया, इसके बाद जमीन पर घसीटते हुए डंडे और लात घूंसों से उसकी पिटाई करना शुरू कर दी। वीडियो में डंपर के टायर के पिछले पहिए के नीचे आए बुजुर्ग की लाश नजर आ रही है, वहीं पास में गुस्साई भीड़ ड्राइवर को पीट रही है। कुछ लोग ड्राइवर को पिटाई से बचाते हुए भी नजर आ रहे हैं।
इस हादसे में मरने वाले बुजुर्ग की पहचान 80 वर्षीय प्रहलाद जाट के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह 11 बजे राखड़ लेकर आ रहा डंपर सड़क किनारे खड़ा था। क्लीनर समोसा लेने गया था। इसी दौरान बुजुर्ग रोड पार करने लगा, तभी अचानक चालक ने डंपर को आगे बढ़ा दिया। इससे बुजुर्ग उसकी चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। डंपर चालक संजय कोरकू शहीदगंज जिला सीहोर का निवासी है। डंपर में राखड़ भरी थी, जो गाडरवारा से खातेगांव जा रहा था। शोभापुर चौकी प्रभारी मेघा उदेनिया के अनुसार डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। वीडियो में पिटाई करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।