
माखन नगर : जनपद पंचायत माखन नगर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बुधनी में किए गए कार्यों की जानकारी के संबंध में जिला परियोजना अधिकारी द्वारा जनपद पंचायत को 1 मई 2024 पत्र जारी किया गया । देनवापोस्ट को सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार विगत 30 माह में ग्राम पंचायत बुधनी में पंचायत स्तर पर किए गए विकास कार्य एवं योजना के अंतर्गत की जानकारी मांगी गई है।

प्रशासनिक अधिकारियों के लिए यह कहना गलत नहीं होगा कि “दे आए दुरुस्त आए “ऐसा नहीं कि अधिकारियों ने स्वसंज्ञान लेकर पंचायत पर कोई कार्रवाई कर रहे हैं सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बाकायदा ग्राम पंचायत बुधनी के ग्रामीणों ने 5 मार्च 24 को इसकी शिकायत कलेक्टर महोदया से की थी। जिसमें लिखा है कि हमारे ग्राम की नवीन पंचायत को विगत 30 माह हो चुका है लेकिन सरपंच द्वारा कोई भी विकास कार्य पंचायत में नहीं किया गया और सभी कार्य स्थगित पड़े हुए हैं। अतः जांच कराकर कार्य में आ रही बाधा को दूर कर सहयोग प्रदान करें।
ये भी पढ़े:फर्नीचर खरीदा लेकिन कार्यालय कभी पहुंचा ही नही
तीस माह बाद क्यों जागा प्रशासन
यह बात समझ से परे हैं कि ग्रामीणों की समस्या तीस माह बाद शिकायत के बाद प्रशासन को नजर आई। जबकि देनवापोस्ट ने पंचायत बुधनी के मुद्दे को कई बार अपने पोर्टल पर प्रकाशित कर अधिकारी आगाह किया। लेकिन पंचायत पर किसी का ध्यान ही नहीं गया। इसे लापरवाही नही तो क्या कहें। अब देखना है कि ढाई साल में बुधनी के ग्रामवासियों समस्या का निदान होता या फिर शिकायतो में ही गुजरेगी यह पंचवर्षीय।
ये भी पढ़े:स्वच्छता मिशन में सफाई हो ना हो… पर बजट की सफाई हो गई