कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना द्वारा जिले में अवैध शराब विक्रय, निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में जिले में विशेष अभियान के अंतर्गत कार्यवाही आबकारी वृत नर्मदापुरम बी की टीम के द्वारा माखन नगर के कुचबंदिया मोहल्ले , कसेरा बाजार आदि क्षेत्रों में अवैध मदिरा परिवहन, निर्माण विक्रय एवं संग्रहण के खिलाफ दबिश कार्रवाई की। जिसमें कुचबंदिया मोहल्ले में 200 किलोग्राम लावारिश महुआ लाहन नाले में बरामद कर नष्ट किया गया एवं 5 लीटर महुआ शराब जप्त की गई। कसेरा मोहल्ले में अनीता पति शौकिन कुचबंदिया से 5 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण बनाया गया। इसके साथ चौहान ढाबा ग्यारह मील माखन नगर में ढाबा संचालक सौरभ पिता प्रेमनारायण चौहान के ढाबे में तलाशी लेने पर कुल 33 पाव अंग्रेजी व्हिस्की मदिरा जप्त किए एवं उक्त आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत प्रकरण कायम कर न्यायालय में पेश करने हेतु जमानत मुचलके पर रिहा किया गया। जप्त मदिरा एवं लाहन की कुल कीमत 25,000 रु बताई जा रही है।