
नर्मदापुरम : माखन नगर जनपद पंचायत में ड्यूटी के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों की हौसला अफजाई करने के लिए 6 कर्मचारियों को परिवहन एवं शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप प्रशंसा-पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। जिला पंचायत सीईओ ने श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए 26 जनवरी के कार्यक्रम में नर्मदापुरम में बुलाया। जनपद कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें परिवहन एवं शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप से प्रशंसा पत्र दिलाकर सम्मानित कराया। जनपद पंचायत माखन नगर के कर्मचारी हरि कृष्ण नायक, राजू रैकवार, घनश्याम मीना, सचिव सुरेन्द्र राजपूत,जीआरएस गोपाल पाल एवं शुभम सोलंकी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रशंसा पत्र प्राप्त किया।

