Mukhtar Ansari Death News: मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा मेडिकल कॉलेज में कराए गए थे भर्ती

लखनऊ: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari Death News) की बांदा मेडिकल कॉलेज में हार्ट अटैक से मौत हो गई है. गुरुवार शाम लगभग 8.25 बजे उन्हें जेल से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि वो बैरक में अचानक बेहोश हो गए थे. मुख्तार अंसारी को दो दिन पहले भी तबीयत खराब होने के कारण मेडिकल कॉलेज लाया गया था. जहां से जांच के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया था. उधर मुख्तार अंसारी की मौत के बाद गाजीपुर और बांदा में धारा 144 लगा दी गई है. बांदा मेडिकल कॉलेज परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहां पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है. उधर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मुख्तार अंसारी की मौत पर अपना बयान जारी कर दिया है. उनकी मौत का का कारण कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) बताया गया है.

Mukhtar Ansari Death News
Mukhtar ansari death news: मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा मेडिकल कॉलेज में कराए गए थे भर्ती 2

अचानक बिगड़ गई थी तबीयत
माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari Death News) की तबीयत अचानक फिर बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में गुरुवार शाम जेल से बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि वो बैरक में अचानक बेहोश हो गए थे. मुख्तार अंसारी को दो दिन पहले भी तबीयत खराब होने के कारण मेडिकल कॉलेज लाया गया था. जहां से जांच के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया था.

26 मार्च को भी भर्ती कराया गया था
मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari Death News) की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी बांदा जेल पहुंच गए थे. आधे घंटे से अधिक समय तक अधिकारी जेल के अंदर रहे, इसके बाद मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. दो दिन पहले 26 मार्च को भी मुख्तार की तबीयत अचानक बिगड़ी थी. उस दिन भी उन्हें बांदा जेल से मेडिकल कॉलेज लाया गया था. जहां से जांच के बाद उसी दिन देर शाम वापस जेल भेज दिया गया था.

परिवार को दी गई सूचना
मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari Death News) की बीमारी की सूचना फैलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. जेल में भी पुलिस की तैनाती की गई है. मुख्तार के परिवारीजनों को भी बीमारी के बारे में जानकारी दे दी गई है. उनका परिवार भी बांदा के लिए रवाना हो गया था. मुख्तार अंसारी के वकील ने जिला प्रशासन पर मुलाकात न कराने का आरोप लगाया था.

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!