MP की देवास प्रेस ने दिन भर में छापे अरबों रुपये,2000 Notes की भरपाई करने अब 500 के नोट की छपाई का काम जारी |

2000 को लेकर आरबीआई के ताजा फैसले के बाद बैंक नोट प्रिटिंग प्रेस में 500 के नोटो की छपाई की रफ्तार बढ़ा दी गई। मध्य प्रदेश के देवास में छुट्टी के दिन रविवार को 22 घटें काम कर 2.20 करोड़ नोट छापने का टारगेट मिला।

अभी मार्केट में लेन-देन में चल रहे 2000 के नोट 30 सितंबर के बाद लीगल टेंडर नही रहेगे और बेकार हो जाएंगे या फिर नोट बदलने की तारीख बढ़ेगी या नही ? इसका बाद में पता चलेगा। फिलहाल नोट छापने वाली प्रेसों में 500 के नोट छापने की रफ्तार बढ़ गई हैं।

मध्य प्रदेश की देवास प्रिटिंग प्रेस में दो हजार के नोट की प्रिंटिंग पहले से ही बंद हैं। हाल में ही RBI के ताजा फैसले के बाद यहां एक दिन में 500 रुपये के 2.20 करोड़ नोट छापने का टारगेट दे दिया गया। आनन-फानन में कर्मचारियों की रविवार की छुट्टी रद्द कर 22 घंटे काम करने का आदेश हो गया है ।

देवास बीएनपी में लगभग 11 कर्मचारी हर रोज काम करते हैं। नौ-नौ घंटे की दो शिफ्ट में काम करने वाले इन कर्मचारियों को 11-11 घंटे काम करेंगे। अकेले रविवार को एक दिन में 2.20 करोड़ 500 के रुपये के नोट प्रिंट होंगे। जिसकी कीमत 1100 करोड़ यानि 11 अरब रुपये है।

note print

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहले रूटीन दिनों में 50, 100, 200 और 500 के नोट प्रिंट हो रहे थे। लेकिन बैंकों में नकदी की किल्लत न रहे, इसके मद्देनजर नोटों की छपाई की रफ्तार बढ़ा दी गई हैं। संभव है कि आने वाले दिनों में भी बैंक नोट प्रेस के कर्मचारियों को ओवर टाइम ड्यूटी करना होगा।

बीएनपी में लगभग साल भर पहले वन लाइन मशीन इंस्टाल की गई थी। जानकारे के मुताबिक चार-चार रबर सिलेंडर का उपयोग नोट छपाई में हो रहा हैं। इसके जरिये इंक को नोट तक व्यवस्थित ढंग से पहुंचाई जाती हैं। पुरानी मशीन भी इंस्टाल है। जरुरत पड़ने पर इसका भी उपयोग हो सकता है।

आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 2000 के नोट 30 सितंबर तक बैंक में बदलने का अवसर दिया है। इस अवधि में इन नोटों का उपयोग मार्केट में वैध माना जाएगा। इस खबर के बाद मार्केट में हड़कंप हैं। लोग अपनी सुविधा के अनुसार दो हजार के नोटों को खपाने में भी जुट गए हैं।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!