बीजेपी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची में तीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल के अलावा चार सांसद रीती पाठक, उदय प्रताप सिंह, राकेश सिंह और गणेश सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। इनके अलावा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर चुके पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी बीजेपी ने चुनाव में उतार दिया है।
इन दिग्गजों को उतारने के कदम को स्थानीय स्तर पर होने वाले विरोध को थामने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। बीजेपी ने इस सूची में ग्वालियर चंबल के दिग्गज नरेंद्र सिंह तोमर, मालवा निमाड़ के कैलाश विजयवर्गीय, आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते के अलावा महाकौशल इलाके में प्रभाव रखने वाले राकेश सिंह और प्रहलाद पटेल को मैदान में उतारा है। बीजेपी को उम्मीद है कि इन प्रभावशाली नेताओं के राजनीतिक प्रभाव का असर असंतोष को कम करने के साथ कांग्रेस की कब्जे वाली सीटों को छीनने में मददगार होगा।