Mp Politics:पीसीसी चीफ कमलनाथ बोले- जिसे जनता स्वीकार करेगी, वही कांग्रेस का मुख्यमंत्री होगा

 

MP Politics: PCC Chief Kamal Nath said – The one who will be accepted by the public, he will be the Chief Mini

पीसीसी चीफ कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ बुधवार को मंदसौर के पिपलिया मंडी पहुंचे। यहां उन्होंने 2016 के गोलीकांड में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी और शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं, उन्होंने कांग्रेस के सीएम प्रत्याशी को लेकर साफ कहा कि जनता जिसे चाहेगी, वही होगा कांग्रेस का मुख्यमंत्री होगा। 

गोलीकांड के दोषियों को बचाया

 

कमलनाथ ने मंदसौर में मीडिया से बातचीत करते हुए शिवराज सरकार पर मंदसौर गोलीकांड के दोषियों को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 2016 में मंदसौर की पिपलिया मंडी में शिवराज सरकार की गोलियों से छह किसान शहीद हो गए थे। शिवराज सरकार ने आज तक इस गोलीकांड की जांच रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर नहीं रखी। इससे साफ है कि शिवराज सरकार दोषियों को बचा रही है। ऐसी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना हम सबकी जिम्मेदारी है। कमलनाथ ने कहा कि जिस दिन हमारे मंदसौर में गोली कांड हुआ था, किसान क्या मांग रहे थे? न्याय मांग रहे थे। फसलों का सही मूल्य मांग रहे थे और मिला क्या? पुलिस की गोलियां।

जनता अब बहकावे में नहीं आएगी

 

कमलनाथ ने कहा कि भाजपा और शिवराज सिंह चौहान जनता को कितना भी गुमराह करने का प्रयास करें, प्रदेश की जनता अब इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। अभी हाल ही में महाकाल लोक में घोटाला हुआ। सप्तर्षियों की मूर्तियां किस प्रकार हवा के झोंके से गिर गईं, कोई भूकंप नहीं आया कोई टक्कर नहीं लगी सिर्फ तेज हवा चलने मात्र से मूर्तियां गिर गईं। कई मूर्तियों में दरारें आ चुकी है। नंदी द्वार का कलश टूट कर गिर गया। भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्टाचार करने में महाकाल से भी परहेज नहीं किया। 

हर क्षेत्र में चौपट राज

 

कमलनाथ ने कहा कि हर क्षेत्र में चौपट राज चल रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार, कानून व्यवस्था हर जगह व्यवस्थाएं चौपट है। शिवराज जी की 18 वर्षों तक घोषणा मशीन चल ही रही थी, परंतु जनता जानती है कि अगले पांच महीने यह घोषणा मशीन अब डबल स्पीड से चलेगी। इस डबल इंजन की सरकार ने मध्य प्रदेश को सत्यानाश की ओर धकेला है। यह जनता जान चुकी है।

 

 

हर वर्ग कमलनाथ की कार्यशैली को जानता है

 

कांग्रेस के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कमलनाथ ने कहा कि हमारे नेताओं ने जो भी बातें कही हैं, वह आपने भी सुनी हैं और मैंने भी सुनी हैं। इसमें कोई बेचैनी वाली बात नहीं। अंत में वही चेहरा होगा जिसे जनता स्वीकार करेगी। मैं मई मैं प्रदेश अध्यक्ष बना था। नवंबर में चुनाव थे, मध्यप्रदेश में काफी लोग मुझे पहचानते नहीं थे। मेरी कार्यशैली से वाकिफ नहीं थे, परंतु आज ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का हर वर्ग कमलनाथ को और कमलनाथ की कार्यशैली को जानता और पहचानता है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!