Mp News : पीएम मोदी ने भोपाल को दी बड़ी सौगात, एम्स नाइट शेल्टर और सीजीएचएस वेलनेस की बिल्डिंग का किया उद्घाटन

MP News: PM Modi gave a big gift to Bhopal, inaugurated the building of AIIMS night shelter and CGHS Wellness

एम्स भोपाल में विश्राम गृह निर्माण का प्रधानमंत्री ने वर्चुअली भूमिपजन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल को दो बड़ी सौगात दी। प्रधानमंत्री ने रविवार को भोपाल स्थित एम्स में रेन बसेरा के निर्माण का भूमि पूजन किया। इस समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडवीया भी वर्चुअल रूप से जुड़े।

एम्स भोपाल में इलाज कराने के लिए दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले लोगों को रात में रुकने के लिए सेवा भारती के सहयोग से रैन बसेरे का निर्माण किया जाएगा। 22 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में 500 कमरों का निर्माण करके आने वाले मरीज और उनके रिश्तेदारों के लिए आवास की सुविधा का समाधान मिल पाएगा। इस अवसर पर प्रोफेसर अजय सिंह ने कहा कि रैन बसरे में सर्वधर्म प्रार्थना स्थल भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!