Mp News:अब पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने की वीडी से मुलाकात, नाराज नेताओं की मान मनौव्वल का सिलसिला जारी –

MP News: Now former minister Anoop Mishra met VD, the process of persuasion of angry leaders continues

पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा

पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी के भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने के अगले ही दिन ग्वालियर से पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा भोपाल पहुंचे। मिश्रा ने भोपाल भाजपा मुख्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद से मुलाकात की। मिश्रा ने कहा कि उनकी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष से बातचीत हुई। उनकी पार्टी में कोई नाराजगी नहीं हैं। हालांकि, बातचीत में उन्होंने संगठन में संवादहीनता को खत्म करने की बात रखी है।

बता दें, भाजपा ने अपने नाराज चल रहे असंतुष्ट नेताओं को साधने की कवायद तेज कर दी है। शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन और पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी। सत्तन ने मुलाकात को सकारात्मक बताया था। अब रविवार को भोपाल में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी रिश्तेदार व प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता अनूप मिश्रा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बीच मुलाकात को भी इससे जोड़ कर देखा जा रहा है। दोनों नेताओं के बीच करीब आधा घंटा मुलाकात हुई।

2018 में हार गए थे मिश्रा

अनूप मिश्रा 2018 में भितरवार से चुनाव हार गए थे। वे उस वक्त ग्वालियर दक्षिण सीट से टिकट मांग रहे थे। वहीं, नगर निगम के चुनाव में भी मिश्रा ने महापौर प्रत्याशी के चयन को लेकर नाराजगी जताई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!