Mp News : पूर्व सीएम उमा ने मंत्री चेतन्य काश्यप पर कसा तंज, कहा- नेता साथ तो इसमें कौन सी बड़ी बात

MP News: Former CM Uma took a jibe at Minister Chetanya Kashyap, said - What is the big deal if a leader with

पूर्व सीएम उमा भारती
– फोटो : सोशल मीडिया

पूर्व सीएम उमा भारती ने विधायक और मंत्री चेतन्य कश्यप को नसीहत दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि हाल ही में मंत्री बने तथा रतलाम के एक संपन्न जैन व्यवसायी चेतन कश्यप ने अपनी संपत्ति 296 करोड़ घोषित की हैं। अभी कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के अखबारों में उनकी तारीख लिखी थी कि वो अपना विधायक का वेतन नहीं लेते जो कि साल का करीब 12 लाख रुपए होता है। उमा भारती ने लिखा कि 296 करोड़ रुपए वाला व्यक्ति अगर सरकार के 12 छोड़ देता है तो इसमें कौन सी बड़ी बात हैं।

उन्होंने आगे लिखा कि चेतन्य कश्यप सरकार को वेतन वापस करने के बजाए यह राशि अभावग्रस्त लड़कियों की शिक्षा पर खर्च करें। हमें यह याद रखना पड़ेगा कि सभी विधायक बड़े व्यवसायी नीं होते और ना वो राजनीत से अपना व्यवसाय बढ़ाते हैं। उन्होंने लिखा कि यदि विधायकों और सांसादों को ईमानदारी की राह पर चलाना आसान बनाना है तो चेतन कश्यप जैसे पूंजीपति विधायकों को छोड़कर सभी विधायक की तनखा एवं अन्य भत्ते आज की सभी परिस्थितियों को देखकर मिलना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!