Mp News : ऊर्जा मंत्री ने दिग्विजय सिंह को याद दिलाया उनका कार्यकाल, कहा- उस समय पल्लू से हवा करती थीं महिलाएं

Energy Minister reminded Digvijay Singh of his tenure, said- at that time women used to flaunt their pallu.

pradhuman singh tomar
– फोटो : Twitter

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है। तोमर ने कहा कि कांग्रेस के 2002, 2003 के शासनकाल में पहले लोग पूछते थे लाइट कब आएगी। आज लोग पूछते हैं कब लाइट चली गई। पहले महिलाएं अपने बच्चों को सुलाने के लिए पल्लू से हवा करती थीं, तब वह समय था।

बता दें कि ऊर्जा मंत्री तोमर ग्वालियर में थे। उन्होंनेप्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए विद्युत विभाग की उपलब्धियां गिनाईं। प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि हमारे मध्य प्रदेश में कृषकों के लिए कृषि मित्र योजना लागू की गई है। तीन एचपी से ऊपर के लोगों को पंप के स्थाई कनेक्शन के लिए 50% सब्सिडी मध्य प्रदेश सरकार देगी और 50% किसान भरेंगे और पंप कनेक्शन का मेंटेनेंस सरकार करेगी। किसानों को स्थाई पंप लगाने की योजना में लाभ दिया गया है, एक किलोवॉट तक के जो बिल हैं वे अगस्त तक के मध्य प्रदेश सरकार ने फ्रीज किए हुए हैं।

प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि प्रदेश में 997 करोड़ की लागत से सिस्टम सुदृढ़ीकरण यानी एसएसडी योजना से ट्रांसफार्मर का उन्नयन, विद्युत लाइनों का मेंटेनेंस, यह काम बहुत तेजी के साथ किया जा रहा है। प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाए जाने की बात पर ऊर्जा मंत्री ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर इसलिए लगेंगे कि लोगों को सुविधा मिले। वह देख सकें हमारे घर में कितनी बिजली जल रही है। बिजली ज्यादा खर्च ना हो उसकी सेविंग कर सकें, बिल गलत ना आए इसलिए अपने मोबाइल पर डाटा देख सकें, लेकिन स्मार्ट मीटर के लिए अभी कोई टेंडर नहीं हुए हैं, कोई एजेंसी भी फिक्स नहीं हुई है।

एमपी में बिजली हुई सरप्लस 

प्रद्युम्न सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को पता नहीं है, कांग्रेस चुनावी लाभ लेने के लिए अपनी बात कर रही है। कांग्रेस के 2002, 2003 के शासनकाल में पहले लोग पूछते थे लाइट कब आएगी। आज लोग पूछते हैं कब लाइट चली गई. पहले महिलाएं अपने बच्चों को सुलाने के लिए पल्लू से हवा करती थीं, तब वह समय था। आज सीएम शिवराज के नेतृत्व में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है और बिजली सरप्लस हुई है.

एमपी ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेस के बिजली कटौती के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि अब बिजली कटौती सिर्फ मेंटेनेंस के लिए होती है। सड़कों की चौड़ीकरण का काम हो रहा है, मोनोपल लगने का काम हो रहा है। इसलिए बिजली जा रही है. कुछ घंटे बिजली को रोका जाना आवश्यक है। हमें जब फोड़ा होता है तो ऑपरेशन करना जरूरी है कि नहीं हमें सुधार के लिए कष्ट सहना पड़ेगा, लेकिन उन्हें जो कष्ट हो रहा है, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। ग्वालियर में सड़कों का काम तेजी से चल रहा है और काम में समय लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!