Mp Mission 2023:11 वचन से कांग्रेस Bjp को करेगी चित!, कमलनाथ बोले-bjp डूबती नैय्या बचाने रोज बदल रही मुखौटे – Mp Mission 2023: Congress Will Make Bjp Happy With 11 Promises, Kamal Nath Said – Bjp Is Changing Masks Daily

MP Mission 2023: Congress will make BJP happy with 11 promises, Kamal Nath said - BJP is changing masks daily

पूर्व सीएम कमलनाथ (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर वादो और दावों की सियासत तेज है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होने से पहले कमलनाथ ने भाजपा को चित करने जनता को 11 बड़ी सौगात देने का वादा किया है। साथ ही बड़ा हमला करते हुए कहा कि शिवराज सरकार जनता को राहत देने नहीं बल्कि अपनी डूबती नैय्या को बचाने रोज मुखौटे बदल रही है।

पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने रविवार को मध्य प्रदेश की जनता को 11 वचन दिए है। इसके साथ पीसीसी चीफ ने कहा कि अपने 11 वचनों के साथ मध्य प्रदेश के हर घर में खुशहाली लाने के संकल्प के साथ आपके बीच है। मध्य प्रदेश की जनता को सुनिश्चित करना है कि वोटों की बोली लगाने वाली सौदागर सरकार के नापाक मंसूबे कामयाब न हों। अब सच्चाई की राजनीति को ही समर्थन और आशीर्वाद मिले। कमलनाथ ने कहा कि मैं बार-बार दोहरा रहा हूं कि भाजपा सरकार इस समय जनता को राहत देने के लिए बनीं बल्कि अपनी डूबती नैय्या बचाने के लिए रोज मुखौटे बदल रही है। 18 साल के शासनकाल के बाद भी जिन्हें चुनावी चाल चलना पड़े, वो दल और उनकी सरकार बनावटी, दिखावटी और सजावटी है। जो जनता को कभी हित नहीं कर सकती है।

कांग्रेस के यह 11 वचन 

महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली बिल माफ और 200 यूनिट का हाफ, किसानों का सपुल कर्ज माफ होगा, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ, किसानों को 5 हॉर्स पावर बिजली बिल माफ, 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण का लाभ, 12 घंटे सुनिश्चित सिंचाई बिजली का रास्ता साफ, जातिगत जनगणना का लाभ और किसान आंदोलन के मुकदमे माफ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!