पुलिसकर्मी को पीटते युवक
लोगों की सुरक्षा करना पुलिस का काम है, लेकिन दमोह में पुलिस ही सुरक्षित नहीं है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक एक पुलिसकर्मी के साथ बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दमोह में पुलिस को ही सुरक्षा की जरूरत है।
दरअसल पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के राजीव नगर कॉलोनी का बताया जा रहा है। जहां गीतेश अठ्या और गोलू साहू नाम के दो युवक यातायात पुलिस के जवान के साथ मारपीट कर रहे हैं। वीडियो में दोनों युवक कह रहे हैं कि पुलिसकर्मी ने उन्हें गालियां दी जबकि पुलिसकर्मी कह रहा है कि उसने गाली नहीं दी, वह वर्दी में है, उसके साथ कैसे अभद्रता कर सकते हो। जब यह युवक लगातार पुलिसकर्मी को गाली देते रहे तो उसने एक युवक पर हाथ छोड़ दिया और इसके बाद ही यह दोनों युवक भड़क गए और पुलिसकर्मी के साथ बुरी तरह मारपीट कर दी, जो कि वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। जब यह यातायात पुलिस का जवान इन युवकों को पकड़ने के लिए दौड़ता है, तो वह दोनों वहां से भाग निकलते हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद बताया जा रहा है कि इन दोनों लोगों को पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है।
वहीं, यह बात भी सामने आ रही है कि यह वायरल वीडियो सीएम के दमोह आगमन के एक दिन पहले 22 अगस्त की रात का है, जो रविवार को वायरल हुआ है। आसपास के कई जिलों के पुलिस जवान मुख्यमंत्री के दमोह आगमन पर ड्यूटी के लिए दमोह पहुंचे थे और इसी दौरान इस पुलिसकर्मी का विवाद इन दोनों युवकों के साथ हो गया। मारपीट करने वाले युवकों का कहना था कि उन्होंने पुलिसकर्मी से समय पूछा तो उसने मारपीट कर दी।