MP Election Voting Percentage : एमपी की 230 सीटों पर कहां कितनी हुई वोटिंग? हर विधानसभा क्षेत्र का डिटेल्स देखें

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। 2018 की तरह इस बार भी बंपर वोटिंग हुई है। हालांकि शहरी क्षेत्रों में वोटिंग की रफ्तार कम रही है। कुछ सीटों पर 90 फीसदी तक वोटिंग हुई है। शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ के विधानसभा क्षेत्र में भी वोटों की बारिश हुई है। वहीं, राजधानी भोपाल के वोटरों ने अधिक दिलचस्पी नहीं दिखाई है। ग्वालियर शहरी क्षेत्र में भी वोट कम पड़े हैं। आइए आपको मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों का हाल दिखाते हैं कि कहां कितनी वोटिंग हुई है।

रात साढ़े ग्यारह बजे के बाद चुनाव आयोग की तरफ जारी आंकड़ों के मुताबिक पूरे प्रदेश में 76.55 फीसदी वोटिंग हुई है। रतलाम के सैलाना में सबसे 90 फीसदी वोटिंग हुई है। 76 फीसदी से अधिक वोटिंग मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुई है। देखें मध्य प्रदेश के किस विधानसभा सीट में कितनी वोटिंग हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!