Madhya Pradesh Assembly Election 2023 Result, Chunav Parinam Mp Live: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम के लिए कुछ घंटे बाद से मतगणना शुरू हो जाएगी। यहां आप पल-पल की लाइव अपडेट देनवापोस्ट.कॉम पर पढ़ सकेंगे।
लाइव अपडेट
MP Election Result Live: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार? कुछ देर बाद यहां देख सकेंगे नतीजे
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आज यानी तीन दिसंबर को आएंगे। ऐसे में रिजल्ट को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। हर व्यक्ति रिजल्ट के दिन टीवी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर टकटकी लगाए बैठे रहता है। वहीं, कुछ लोग इंटरनेट पर यह सर्च करते दिखते हैं कि चुनाव का रिजल्ट कहां दिख रहा है।बता दें कि मतगणना के दिन आप घर बैठे अमर उजाला पर चुनाव का लाइव रिजल्ट देख सकते हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 नवंबर को मतदान हुए थे।दरअसल, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। साढ़े आठ बजे से ईवीएम वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। इसके बार रुझान आने लगेंगे। रुझानों में कौन आगे चल रहा है और कौन पीछे हैं, इसकी जानकारी आपको चुनाव आयोग के वेबसाइट पर मिल जाएगी। इसके साथ ही देनवा पोस्ट.कॉम पर भी लाइव अपडेट देख सकते हैं।