राहुल गांधी और पीएम मोदी
– फोटो : Social Media
वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के निशाने पर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां रही हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव खुलकर कांग्रेस को निशाने पर लेते रहे। यहां तक कि सार्वजनिक मंचों से वे कांग्रेस की बुराई भी करते रहे हैं। कहा जा रहा है कि इन दोनों दलों ने सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को ही पहुंचाया है। पीएम नरेंद्र मोदी- रतलाम, खंडवा, सिवनी, सीधी, दमोह, गुना, मुरैना, सतना, छतरपुर, नीमच, बड़वानी, बैतूल, शाजापुर, झाबुआ और इंदौर में रोड शो।
राहुल गांधी-अशोक नगर, सतना, बड़वानी के राजपुर, नीमच के जावद, हरदा के टिमरनी, विदिशा, टीकमगढ़ में खरगापुर और जबलपुर एवं भोपाल में रोड शो। प्रियंका गांधी-धार की कुक्षी, इंदौर, इंदौर के सांवेर, देवास के खातेगांव, सतना के चित्रकूट, रीवा, दतिया और सीधी के सिंहावल। इंदौर-1 में रोड शो। मल्लिकार्जुन खरगे- बालाघाट के कटंगी, डिंडौरी के शहपुरा, ग्वालियर, भोपाल मध्य, दतिया के सेंवढ़ा, श्योपुर, भोपाल के बैरसिया, और भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट। मायावती- अशोकनगर की मुंगावली, सतना, रीवा, दतिया की सेंवढ़ा, भिंड की लहार, मुरैना, दमोह की पथरिया और सागर की बंडा। अखिलेश यादव- दमोह, शिवपुरी की पिछोर, सीधी की धौहनी, पन्ना, छतपुर, टीकमगढ़ की जतारा, निवाड़ी, मुरैना की जौरा और कटनी की बहोरीबंद।