Mp Election 2023 : प्रदेश में इन 58 विधानसभा सीटों पर मोदी, प्रियंका, राहुल, खरगे का होगा लिटमस टेस्ट

MP Election 2023: Modi, Priyanka, Rahul, Kharge will have litmus test on these 58 assembly seats in the state.

राहुल गांधी और पीएम मोदी
– फोटो : Social Media

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए रविवार को मतगणना होगी। वहीं, चुनाव प्रचार में भाजपा, कांग्रेस, सपा और बसपा के बड़े नेताओं का भी लिटमस टेस्ट होगा। ये नेता चुनाव नहीं लड़े हैं, लेकिन चुनाव लड़ रहे नेताओं के पक्ष में माहौल बनाने को मैदान में उतरे थे। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी तक शामिल हैं। मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में इन बड़े चेहरों ने 56 जगह चुनावी और दो जगह पर रोड शो किया है। रविवार को यह साफ हो जाएगा कि इन नेताओं का आना उन सीटों पर कितना असरदार रहा।

वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के निशाने पर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां रही हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव खुलकर कांग्रेस को निशाने पर लेते रहे। यहां तक कि सार्वजनिक मंचों से वे कांग्रेस की बुराई भी करते रहे हैं। कहा जा रहा है कि इन दोनों दलों ने सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को ही पहुंचाया है। पीएम नरेंद्र मोदी- रतलाम, खंडवा, सिवनी, सीधी, दमोह, गुना, मुरैना, सतना, छतरपुर, नीमच, बड़वानी, बैतूल, शाजापुर, झाबुआ और इंदौर में रोड शो।

राहुल गांधी-अशोक नगर, सतना, बड़वानी के राजपुर, नीमच के जावद, हरदा के टिमरनी, विदिशा, टीकमगढ़ में खरगापुर और जबलपुर एवं भोपाल में रोड शो। प्रियंका गांधी-धार की कुक्षी, इंदौर, इंदौर के सांवेर, देवास के खातेगांव, सतना के चित्रकूट, रीवा, दतिया और सीधी के सिंहावल। इंदौर-1 में रोड शो। मल्लिकार्जुन खरगे- बालाघाट के कटंगी, डिंडौरी के शहपुरा, ग्वालियर, भोपाल मध्य, दतिया के सेंवढ़ा, श्योपुर, भोपाल के बैरसिया, और भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट। मायावती- अशोकनगर की मुंगावली, सतना, रीवा, दतिया की सेंवढ़ा, भिंड की लहार, मुरैना, दमोह की पथरिया और सागर की बंडा। अखिलेश यादव- दमोह, शिवपुरी की पिछोर, सीधी की धौहनी, पन्ना, छतपुर, टीकमगढ़ की जतारा, निवाड़ी, मुरैना की जौरा और कटनी की बहोरीबंद।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!