Mp Election 2023 : वरिष्ठ नेता कैलाश सोनी बोले- जो कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध करें उसे घर से निकालकर मुंह काला करो

मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस पार्टी 144 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होने के बाद ही कई स्थानों पर इनका विरोध भी शुरू हो गया है। कहीं इन प्रत्याशियों के पुतले जलाए जा रहे हैं तो कहीं उनकी टिकट बदलने की मांग भी की जा रही है लेकिन इन सबके बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश सोनी का कहना है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सोच समझकर टिकट वितरण किया है जो भी कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध करें या भीतरघात करें उसे घर से निकालकर मुंह काला करें।

उज्जैन उत्तर से माया त्रिवेदी को कांग्रेस पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने पर एक कार्यक्रम कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित किया गया था जिसमें माया त्रिवेदी के स्वागत सम्मान के साथ वैसे तो कहीं वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए, लेकिन इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश सोनी ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने माया त्रिवेदी को टिकट दिया है। मैं भी दक्षिण से टिकट का दावेदार हूं परन्तु मुझे टिकट नहीं मिला तो मैं जिसे पार्टी टिकट देगी उसके साथ काम करूंगा। आप सभी किसी के बहकावे न आएं। जो कांग्रेस नेता कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध करे या भीतरघात करे उसे घर से निकालकर मुंह काला करें। ताकि उसे सबक मिले कि कांग्रेस के साथ भीतरघात नहीं करना है। आपने कहा कि अब हम कांग्रेस का नुकसान सहन नहीं करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में वरिष्ठ व युवा नेता कार्यक्रम में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!