नर्मदापुरम/दीपकशर्मा : मध्य प्रदेश चुनाव के लिए 230 में 17 नवम्बर को वोटिंग होना है। ऐसे में कांग्रेस हर कदम फूक कर चल रही है। बीजेपी के गढ़ सोहागपुर विधानसभा में कांग्रेस मैन-टू-मैन मार्किंग का फॉर्मूला अपना सकती है।
इसबार कांग्रेस सोहागपुर को किसी कीमत पर हांथ से नही जाने देना चाहती हैं और जीतने की रणनीति बना चुकी है। जहां पहले नाराज कार्यकर्ता इधर उधर भागता था उसे अपने बूथ की जिम्मेदारी दे दी है। इसे ही मैन-टू-मैन मार्किंग का फॉर्मूला कहते हैं जिसे बीजेपी के लिए कांग्रेस ने तैयार किया है। इसका इस्तमाल अधिकतर फुटबाल हाँकी जैसे खेलो में देखने को मिलता है। जो अब चुनाव में भी देखने को मिल रहा है।इसे तोड़ना विरोधी टीम के काफी मशक्कत का काम होता हैं। देखना है कि बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ क्या फार्मूला चलाती है।
पार्टी के बड़े नेताओ विधानसभा का दौरा
कांग्रेस के बड़े प्रदेश स्तरीय नेता रोज विधानसभा का दौरा कर रहे हैं। अभी 2 दिन पहले है पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा ने विधानसभा का दौरा किया था। कल सुरेश पचौरी में विधानसभा कार्यकर्ताओं को नई रणनीति के तहत काम करने की सलाह दी।
खबर है कि कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को वूथ नहीं छोड़ने की सलाह दी है, पार्टी को लगता है कि इससे कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनेगा। वही इससे स्थानीय स्तर पर जो नाराजगी हैं वह काबू में आएगी है।