Mp Election 2023 : विलायती बहू देशी सास के लिए कर रही चुनाव प्रचार, अंग्रेजी में मांग रही वोट

MP Election Foreign daughter-in-law is campaigning for her native mother-in-law, asking for votes in English

कृष्णा गौर के लिए उनकी बहू क्रिस्टल राठौर प्रचार के लिए खास जॉर्जिया से यहां आईं हैं।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में एक सीट ऐसी भी है जहां विलायती बहू अपनी देशी सास के लिए चुनाव प्रचार कर रही है। हिंदी नहीं आने के बावजूद बहू अंग्रेजी में ही वोट मांग रही है। जी, हां प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में केवल प्रत्याशी ही चुनाव नहीं लड़ रहे हैं बल्कि उनके समर्थकों, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ नातेदार रिश्तेदार और पूरा परिवार भी चुनाव लड़ रहा है। ये सभी अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव मैदान में जी जान से जुटे हैं। ऐसी ही एक सीट है भोपाल की गोविंदपुरा। भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर के लिए अटलांटा, जॉर्जिया की रहने वाली उनकी बहू क्रिस्टल राठौर प्रचार के लिए खास यहां आईं हैं। वे घर-घर जाकर सासू मां के पक्ष में वोट करने की अपील कर रही हैं। बहू को हिंदी नहीं आती है ऐसे में टूटी फूटी हिंदी और अंग्रेजी में ही मतदाताओं से संपर्क साध रही हैं। क्रिस्टल के साथ उनके पति अमन गौर भी विदेश से मां के लिए प्रचार करने पहुंचे हैं।

यह है सीट का समीकरण

भोपाल की गोविंदपुरा सीट भाजपा का अजय किला है। कांग्रेस यहां जीत हासिल करने के लिए बीत कई चुनाव से प्रयास कर रही है, लेकिन कांग्रेस को अब तक सफलता हासिल नहीं हो पाई। भाजपा ने यहां कृष्णा गौर को मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस से रविंद्र साहू उम्मीदवार हैं। 2018 के चुनाव में कृष्णा गौर विजय रहीं थीं उन्होंने गिरीश शर्मा को हराया था। कृष्णा से पहले उनके ससुर यहां से विधायक रहे हैं। यहां मतदाताओं की संख्या 392905 है इनमे पुरुष मतदाता 203529 है जबकि महिला मतदाता 189361 हैं। सड़क पानी बिजली यहां का मुख्य मुद्दा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!