Mp Election 2023 : चुनावी मौसम में मां पीतांबरा पीठ में अनुष्ठान के लिए बुकिंग फुल, मंत्री-विधायक बनेंगे यजमान

MP election news update Bookings full at Maa Pitambara Peeth during election season

मां बगुलामुखी।
– फोटो : Social Media

मध्यप्रदेश के दतिया में पीतांबरा पीठ की मां बगलामुखी को शत्रुहंता के साथ-साथ राजसत्ता की देवी माना जाता है। वैसे तो सालभर यहां राजनेताओं की कतार लगी रहती है। जाप, अनुष्ठान होते रहते हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद नेताओं की कतार मां के दरबार में बढ़ गई है। टिकट और जीत के लिए जाप और हवन कराए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। पीतांबरा पीठ में फरवरी तक अनुष्ठानों की बुकिंग हो फुल हो चुकी है। मध्यप्रदेश ही नहीं, चुनावी राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ के नेता भी यहां हाजिरी लगा रहे हैं। मंदिर में इतनी संख्या में अनुष्ठान हो रहे हैं कि पीठ में स्थान की कमी पड़ने लगी है।

मंदिर प्रबंधन से जुड़े पुजारी बताते हैं कि नवरात्रि और चुनाव को देखते हुए आसपास बने होटलों में पूजा पाठ का क्रम चल रहा है। करीब 100 पंडित इसमें जुटे हुए है। नवरात्र के चलते प्रत्येक पंडित के पास रोज चार से पांच अनुष्ठान का जिम्मा है।

मध्य प्रदेश: 12 से ज्यादा मंत्री और 50 से ज्यादा विधायकों ने की बुकिंग

मंदिर से जुड़े लोगों का कहना है कि मध्यप्रदेश के करीब 12 मंत्री और 50 विधायकों ने नवरात्रि में अनुष्ठान की बुकिंग करवा ली है। कुछ ने बाकायदा ट्रस्ट में आवेदन देकर बुकिंग करवाई है तो कुछ ने अपने परिचित पंडितों को ही पूजा पाठ और हवन का जिम्मा सौंपा है। इसमें अधिकांश हवन शत्रु दमन और दावेदारी में सफलता और सत्ता प्राप्ति से जुड़े हैं।






Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!