Congress
फोटो : Social Media
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) को लेकर अब कांग्रेस की ओर से भी पहली सूची जारी कर दी गई है। श्राद्ध पक्ष खत्म होते ही नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस अपनी पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की है। इससे पहले प्रत्याशियों के नामों लेकर शुक्रवार (13 अक्टूबर) को दिल्ली में मंथन हुआ था। पार्टी सूत्र बताते हैं कि दिल्ली बैठक में कांग्रेस ने करीब-करीब सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं।
उम्मीदवारों की जारी पहली लिस्ट के अनुसार पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे।